नाले में बहे युवक का शव तीसरे दिन गोरधा बांध में मिला।
नाले में बहे युवक का शव तीसरे दिन गोरधा बांध में मिला।
6किलोमीटर दूर पानी में तैरता मिला शव।
चरवाहे ने दी जानकारी।
शाहपुरा। नाले में फिसली अपनी बाइक को निकालने के प्रयास में पानी के भंवर में फंस कर नाले में बहे युवक का शव तीसरे दिन घटना स्थल से 6 किलोमीटर दूर अजमेर जिले के गोरधा बांध में तैरता हुआ मिला।
लसाडिया ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच संजय मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि लसाडिया निवासी दिलीप भील पानी के बहाव में गुम होने के बाद भीलवाड़ा से आई एसडीआरएफ व शाहपुरा जिला मुख्यालय से आई आपदा प्रबंधन टीम विगत दो दिनों से नाले के बहाव क्षेत्र के 2 से 3 किलोमीटर तक के दायरे में, बम्बूलें, झाड़ियों तक में तलाश करने पर भी सफलता हाथ नही लगने पर। रविवार को रेस्क्यु टीम ने ढूंढने काअपना दायरा बढाते हुए गोरधा बांध के भराव क्षेत्र में जा पहुंचे।
चरवाहे ने दी शव की जानकारी: रेस्क्यु टीम की नाव को बांध के भराव क्षेत्र में घूमते हुए देख सोकिया का खेड़ा के एक चरवाहे ने टीम को हाथ हिलाकर संकेत देते हुए बांध के तट की ओर शव के तैरने का इशारा किया और एसडीआरएफ टीम ने बांध के पानी में तैर रहे शव को निकालकर लाये। पंडेर पुलिस के सुपर्द किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। मृतक के दो मासूम बच्चें ,पत्नी, माता पिता सहित परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक की लहर छा गई।