महिलाओं के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का अंतिम अवसर 09अक्टूम्बर तक

महिलाओं के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का अंतिम अवसर 09अक्टूम्बर तक
Spread the love

*महिलाओं के लिए निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण का अंतिम अवसर 09अक्टूम्बर तक*

अजमेर।माखुपुरा स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन प्रक्रिया के उपरांत रिक्त रहे कौशलपरक व्यवसायों में 09अक्टूम्बर तक ऑफ लाइन प्रक्रिया से आवेदन आमंत्रित किये गए है।संस्थान के सहायक निदेशक(प्रशिक्षण) शैलेन्द्र माथुर ने बताया कि महिलाओं के लिए इन पाठ्यक्रमों हेतु प्रशिक्षण शुल्क माफ है।उन्होंने बताया कि वर्तमान में रोजगार एवं स्वरोजगार के क्षेत्रों में जीविकोपार्जन के प्रति महिलाओं का इन कौशल पाठ्यक्रमों में बहुत अधिक रुझान है।प्रवेश प्रभारी एवं समूह अनुदेशक गामिनी शर्मा के अनुसार संस्थान में फैशन डिज़ाइन टेक्नोलॉजी, इंटीरियर डेकोरेशन एवं डिज़ाइन , इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, स्विंग टेक्नोलॉजी, ,आई सी टी एस एम एवं इलेक्ट्रीशियन व्यवसायों में रिक्त रहे स्थानों पर इच्छुक अभ्यार्थी ई मित्र अथवा एकीकृत पोर्टल SSO आई डी के माध्यम से 09 अक्टूम्बर 2023 तक आवेदन कर हार्ड कॉपी मय स्व- प्रमाणित दस्तावेजों के 10 अक्टूम्बर 2023 को मध्यांह 12 बजे तक इस संस्थान में जमा करवा सकेंगे,तदुपरांत मध्यांह 2 बजे इच्छुक अभ्यर्थियों को मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित काउंसलिंग हेतु संस्थान में उपस्थित होना होगा।व्यवसायों का आवंटन मेरिट के आधार पर किया जाएगा,मेरिट लिस्ट 10 अक्टूम्बर 2023 को मध्यांह 1 बजे जारी की जाएगी।प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 14 वर्ष है एवं अधिकतम आयु सीमा की कोई भी महिला आवेदन कर सकती है।

आवाज़ राजस्थान की

विजय पाराशर

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *