ग्रामीण जन की सहभागिता से ही गांवो को बनाया जा सकता है माडयूल गांव:- राठौड अजमेर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा” स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत “कचरा मुक्त भारत” अन्तर्गत एक अक्टूबर को एक घण्टा स्वच्छता श्रमदान का जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अजय सिंह राठौड निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण निदेशालय जयपुर ने ग्राम

Spread the love

ग्रामीण जन की सहभागिता से ही गांवो को बनाया जा सकता है माडयूल गांव:- राठौड

अजमेर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक
मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा” स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत “कचरा मुक्त भारत”
अन्तर्गत एक अक्टूबर को एक घण्टा स्वच्छता श्रमदान का जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य
अतिथि श्री अजय सिंह राठौड निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण निदेशालय जयपुर ने ग्राम
मुडोल में स्वच्छता श्रमदान के तहत गांव वालो के साथ ग्राम की सफाई कार्य कचरा स्थल पर
श्रमदान कर गांव को स्वच्छ रखने का सन्देश दिया स्वच्छता श्रमदान में मुख्य कार्यकारी
अधिकारी श्री ललित गोयल विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह अभियान के जिला परियोजना
अधिकारी श्री विजेन्द्र सिंह राठौड SLRM एक्सपर्ट श्री योगेश शर्मा, जल जीवन मिशन के
राष्ट्रीय सलाहकार श्री आनन्द शर्मा सहायक अभियन्ता श्री रविन्द्र जोधावत ने भी गांव को
स्वच्छ रखने में श्रमदान कार्य किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही सरपंच श्रीमती सुनिता
रावत ग्राम पंचायत मुडोल सरपंच प्रतिनिधि श्री अजय सिंह रावत, पंचायत समिति सदस्य श्री
कान सिंह रावत, उप सरपंच श्री हरिसिंह ने गांव को माडयूल गांव बनाने की शपथ ली
श्रमदान कार्यक्रम के उपरान्त ग्राम पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में निदेशक श्री अजय
सिंह राठौड ने अजमेर जिले को ओ.डी.एफ. प्लस एवं माड्यूल गांव ज्यादा से ज्यादा बनाने
पर जोर दिया तथा कहा की ग्रामीण क्षेत्र में जनसहभागिता से ही गांवो को स्वच्छ एवं सुन्दर
बनाया जा सकता है। श्री राठौड ने ग्राम पंचायत में स्वच्छता कार्य से जुड़े स्वच्छाग्राहीयों.
स्वच्छता दूत, आगनबाडी कार्यकर्ता, आशा, ए.एन.एम आदि ग्राम स्तर के स्वच्छता प्रहरियों का
माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गोयल ने जिला
परिषर स्तर से गांवों में मनरेगा, FFC एंव SBM के तहत करवाये जा रहे कार्यों के बारे में
बताया विकास अधिकारी श्री शिवदान सिंह ने पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण को 31 दिसम्बर
तक माड्यूल पंचायत बनाने हेतु आश्वसत किया कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि श्री अजय सिंह
रावत ने ग्राम पंचायत मुडोल को एक माह में कचरा मुक्त बनाने हेतु उपस्थित ग्रामीणजन से
सकल्प करवाया एवं पंचायत समिति सदस्य श्री कान सिंह रावत ने सभी ग्रामीण जन को
स्वच्छता कार्यक्रम में सहयोग का आवहान किया। कार्यक्रम के तहत जिले की ODF की
प्रगति के बारे में श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़ ने पंचायत समितिवार प्रगति रिपोट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन श्री विजेन्द्र सिंह राठौड़
ने किया सरपंच ग्राम पंचायत मुडोल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *