जल संसाधन मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जल संसाधन मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित
Spread the love

बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें- रावत


Jaipur News

जयपुर । जल संसाधन मंत्री ( Water Resource Minister ) सुरेश सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को जोधपुर (Joudhpur ) जिले के सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा कर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली।

जल संसाधन मंत्री रावत ने कहा बजट घोषणाओं सहित सभी परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

विभिन्न परियोजनाओं की हुई समीक्षा—

बैठक में सेई नदी पर बांध निर्माण कार्य, सालगांव बांध निर्माण, बिलिया आरडब्लूआर एवं बतीसा नाला एमआईपी, राजीकावास बांध परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई।

साथ ही, जवाई बांध से जोधपुर फीडर नहर जीर्णाेद्धार, जोजड़ी नदी पुनरुद्धार की डीपीआर,गुढ़ामालानी नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण,अरणियाली लिफ्ट माइनर एवं फूटिया बांध जीर्णाेद्धार सहित बजट घोषणाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हुई।

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *