नसीराबाद में ऊँट किस करवट बैठेगा नसीराबाद विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष पर नसीराबाद विधानसभा चुनाव में पहली बार त्रिकोणीय संर्घष देखने को मिलेगा,

नसीराबाद में ऊँट किस करवट बैठेगा नसीराबाद विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष पर नसीराबाद विधानसभा चुनाव में पहली बार त्रिकोणीय संर्घष देखने को मिलेगा,
Spread the love

नसीराबाद में ऊँट किस करवट बैठेगा नसीराबाद विधानसभा चुनाव त्रिकोणीय संघर्ष पर नसीराबाद विधानसभा चुनाव में पहली बार त्रिकोणीय संर्घष देखने को मिलेगा, नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में पीसांगन पंचायत समिति की 24 तथा श्रीनगर पंचायत समिति की 25 ग्राम पंचायतों सहित नसीराबाद नगर पालिका क्षेत्र सम्मलित है। यहां पर 2,32,905 के करीब मतदाता है मतदान हेतु 231 मतदान केन्द्र बनाये गये है। विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक परिदृश्य को देखे तो यहां पर अधिकांश बार कांग्रेस का राज रहा वर्तमान में यहां से भाजपा के रामस्वरूप लाम्बा विधायक है। इस वर्ष नवम्बर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रामस्वरूप लाम्बा को पुन: प्रत्याशी बनाया है नसीराबाद में रामस्वरूप लाम्बा के पिता स्वर्गीय सांवर लाल जाट का अच्छा-खासा दबदबा रहा है। नसीराबाद एक ओर जहां जाट बाहुल्य क्षेत्र है। वहीं रामस्वरूप लाम्बा ने पीछले 5 वर्षों में क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई सादगी से जीवन जीने वाले लाम्बा को क्षेत्र का अच्छा-खासा अनुभव है। कार्यकर्ताओं तक लाम्बा की सीधी पहुँच है तथा नसीराबाद में भाजपा संगठन काफी मजबूत स्थिति में है जिसका सीधे-सीधे फायदा लाम्बा को मिलने की उम्मीद है। पीसांगन में जहां दिनेश नायक भाजपा समर्थीत प्रधान है वहीं विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के 8 में से 5 जिला परिषद सदस्य निवार्चित है। पंचायत समिति सदस्यों की बात करें तो श्रीनगर व पीसांगन पंचायत समिति के सदस्यों को जोड़ दिया जाए तो कुल 41 सदस्यों में से मात्र 16 सीटों पर ही कांग्रेस वर्तमान में काबिज है अर्थात् पंचायत समिति व जिला परिषद के सदस्यों में भाजपा ने बढ़त बनाई हुई है। बात करें सरपंचों की तो पीसांगन सरपंच संघ अध्यक्ष शक्तिसिंह रावत जहाँ भाजपा का समर्थन कर रहे है वहीं श्रीनगर सरपंच संघ अध्यक्ष मान सिंह रावत जन शौर्य पार्टी के शिवराज पलाड़ा के समर्थन में। ऐसे में भाजपा कितनी मजबूती से अपनी पकड़ को बनाये रखती है और कितना बढत बनाती है। यह देखना होगा। अब बात करते है कांग्रेस प्रत्याशी शिवप्रकाश गुर्जर की शिवप्रकाश का जन्म बिडिक्च्यावास में हुआ तथा शिव प्रकाश अजमेर के राजकीय महाविद्यालय हृ.स्..ढ्ढ. से छात्र संघ अध्यक्ष रहे है। शिवप्रकाश का विधायक का यह पहला चुनाव है। शिव प्रकाश को भले ही क्षेत्र की राजनीति का अनुभव कम है परन्तु जोश पूरा है। नसीराबाद में गोविन्द सिंह गुर्जर परिवार ने काफी लम्बे समय तक राजनीति की है। क्षेत्र में पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर तथा रामनारायण गुर्जर की काफी मजबूत पकड़ है श्रीनगर प्रधान कमलेश गुर्जर महेंद्र सिंह गुर्जर की धर्मपत्नी है तथा पुत्रवधु नोरत गुर्जर पंचायत समिति सदस्य है। कांग्रेस ने यहां से गोविन्द सिंह गुर्जर के परिवार के स्थान पर युवा चेहरे के रूप में शिवप्रकाश को प्रत्याशी बनाया, शिव प्रकाश के पास युवा टीम काफी मजबूत है तथा गुर्जरों का पूरा समर्थन शिव प्रकाश के साथ है पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर व रामनारायण गुर्जर भी शिव प्रकाश को जिताने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे है। कम समय में ही शिव प्रकाश ने काफी मजबूत पकड़ बनाई है। अब देखना होगा की शिव प्रकाश आम कार्यकत्र्ता तक कितनी पकड़ बना पाता है। नसीराबाद से पहली बार जन शौर्य पार्टी भी चुनाव लड़ रही है यहां से शिव राज पलाड़ा को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। शिव राज पलाड़ा के लिए भले ही नसीराबाद क्षेत्र नया हो परन्तु शिवराज सिंह के पिता भँवर सिंह पलाड़ा व माता सुशील कंवर पलाड़ा पीछेले 20 वर्षों से क्षेत्र में सक्रिय है। भँवर सिंह पलाड़ा ने जब वर्ष 2003 में विधानसभा चुनाव लड़ा था तब अधिकांश पंचायतें पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में थी तब पलाड़ा ने 2800 के करीब मत प्राप्त किये थे इसके बाद जब वर्ष 2010 में सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख बनी तब भी क्षेत्र में सक्रिय रही सुशील कंवर पलाड़ा वर्तमान में जिला प्रमुख है। जिसका सीधे-सीधे फायदा शिवराज सिंह पलाडा को मिलेगा। शिवराज सिंह पलाड़ा युवा है तथा राजनीति के जानकार भी है के चुनाव लडऩे की घोषणा के साथ ही सरपंचों का रूख पलाड़ा की ओर हो गया। कांग्रेस से विधायक की दावेदारी कर रहे श्रीनगर सरपंच संघ अध्यक्ष मान सिंह रावत ने तो खुले तौर पर शिवराज सिंह पलाड़ा को अपना समर्थन दे दिया शिवराज सिंह पलाड़ा के चुनावी मैदान में आने से अब मुकाबला जहां रोचक हो गया है वहीं त्रिकोणीय मोड़ पर पहुंच चुका है पलाड़ा भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टीयों के मतदाताओं में सेंध लगायेंगे ऐसे में देखना होगा की नसीराबाद में अब की बार ऊँट किस करवट बैठता है।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *