ट्रक ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर,एक कि मौत एक घायल।
ट्रक ने खड़े ट्रक को टक्कर मारी।
टायर बदल रहे चालक की मौत।
दूसरा चालक भीलवाड़ा रैफर।
शाहपुरा,12 सितम्बर। भीम-उनियारा 148 हाइवे पर कल्याणपुरा चौराहे के नजदीक एक खड़े ट्रक को पीछे से आये एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में खड़े ट्रक का चालक जो ट्रक की स्टेपनी बदल रहा था। टायर के नीचे आने से चालक की मौत हो गई। जबकि टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक बुरी तरह घायल हो गया।
टोल की पेट्रोलिंग कर रही टीम ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
एसआई प्रभाती लाल ने बताया कि घटना अल सुबह 5 बजे करीब कोटा जिले के मोडक निवासी अफसर मोहम्मद हाइवे के सुरली चौराहे पर अपने ट्रक का पीछे का टायर बदल रहा था। इसी दौरान पीछे से आये हरियाणा के पिपरोरी निवासी मुस्तकीम का ट्रक खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में आगे का ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया। इस हादसे में पीछे का ट्रक चालक दोनों ट्रकों के बीच में फंस गया। टोल की पेट्रोलिंग टीम सदस्य विष्णु शर्मा, पप्पू कहार, कन्हैया लाल खारोल, मोहन माली ने पुलिस व ग्रामीणों की मदद से स्टेरिंग को काट कर फंसे घायल चालक को बाहर निकाला। दोनों घायलों को शाहपुरा जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अफसर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। दूसरे की हालत गम्भीर होने से भीलवाड़ा रैफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि दोनों ट्रक जयपुर से भीलवाड़ा की ओर जारहे थे। मृतक चालक का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया। दोनों क्षतिग्रस्त ट्रकों को शाहपुरा थाने पहुंचाया।