विधानसभा आम चुनाव-2023 जिले की 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न

विधानसभा आम चुनाव-2023  जिले की 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न
Spread the love

विधानसभा आम चुनाव-2023

जिले की 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना शांतिपूर्ण सम्पन्न

भीलवाड़ा, 03 दिसम्बर। विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों के लिए मतगणना रविवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी तथा सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. जी. वाणी मोहन, श्री चंद्रप्रकाश वर्मा, श्री दीपांकर चौधरी, श्री अभिजीत बरूआ, लता शरणागत, श्री संतोष दास, श्री रमेश कल्शाड तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिले की 7 विधानसभा सीटों के लिए संपन्न हुए मतदान की मतगणना में भारतीय जनता पार्टी ने 6 सीटों पर तथा 1 सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने विजय प्राप्त की।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष मोदी ने बताया कि तिलकनगर स्थित राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय में सोमवार को प्रातः 8 बजे निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की मौजूदगी तथा कडी सुरक्षा एवं चाकचौबन्द व्यवस्थाओं के साथ मतगणना प्रारंभ की गई। सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्धारित कक्षों में सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ की गई। इसके पश्चात् ईवीएम से गणना की गई।

अंतिम परिणाम

भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र

भीलवाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी श्री अशोक कुमार कोठारी विजयी रहे। श्री कोठारी को 70 हजार 95 मत प्राप्त हुए। आईएनसी के श्री ओम प्रकाश नराणीवाल को 59 हजार 317 मत तथा बीजेपी के प्रत्याशी श्री विठ्ठल शंकर अवस्थी को 55 हजार 625 मत मिले।

शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र

शाहपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री लालाराम बैरवा विजयी रहे, जिन्हें 1 लाख 135 मत मिले। आईएनसी के श्री नरेन्द्र कुमार रेगर को 40 हजार 837 मत मिले तथा निर्दलीय प्रत्याशी श्री कैलाश चन्द्र मेघवाल को 34 हजार 783 मत मिले।

सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र

सहाड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी श्री लादूलाल पितलिया 1 लाख 17 हजार 203 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के प्रत्याशी श्री राजेन्द्र त्रिवेदी को 54 हजार 684 मत मिले।

आसींद विधानसभा क्षेत्र

आसींद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी श्री जब्बर सिंह सांखला 74 हजार 586 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के प्रत्याशी श्री हगामीलाल मेवाड़ा को 73 हजार 60 मत तथा आरएलटीपी के श्री धनराज गुर्जर को 56 हजार 904 मत मिले।

माण्डल विधानसभा क्षेत्र

माण्डल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी श्री उदयलाल भडाणा 1 लाख 26 हजार 291 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के श्री रामलाल जाट को 90 हजार 413 मत मिले।

जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र

जहाजपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी श्री गोपीचन्द मीणा 96 हजार 933 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के श्री धीरज गुर्जर को 96 हजार 353 मत मिले।

माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र

माण्डलगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी श्री गोपाल लाल शर्मा 93 हजार 119 मत प्राप्त कर विजयी रहे। आईएनसी के श्री विवेक धाकड़ को 84 हजार 925 मत प्राप्त हुए।

मतगणना के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ब्रह्मलाल जाट, सीईओ जिला परिषद श्री मोहनलाल खटनावलिया, एडीएम सिटी श्रीमती वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव श्री अभिषेक खन्ना, यूआईटी ओएसडी श्री ताहिर खान सहित जिले के रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *