जिला प्रभारी मंत्री बाघमार का दौरा:
जिला प्रभारी मंत्री बाघमार का दौरा:
अधिकारियों की ली बैठक:
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन पर जोर दे : बाघमार:
रोजगार उत्सव मेले के सफल बनाने के निर्देश:
शाहपुरा, 12 सितम्बर। ज़िला प्रभारी मंत्री डॉ मंजू बाघमार एक दिवस के दौरे पर शाहपुरा पहुंची। जिलाधिकारियों की बैठक लेते हुए बाघमार ने बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी घोषणाओ की गंभीरता समझते हुए पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें। बजट घोषणाओं का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत क्रियान्वयन करने पर जोर दिया। बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए ताकि आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जा सके।
अतिव्रष्टि के नुकसान पर ध्यान दें: क्षेत्र में होरही अतिव्रष्टि से होने वाले नुकसान पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करवाते हुए कहा कि बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई मार्गो, जर्जर सरकारी व निजी भवनों सहित अन्य कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र बनाकर भेजने को कहा। मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए किए गए उपायों एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों से लेते हुए मलेरिया व डेंगू से बचाव के लिए एंटी लार्वा गतिविधियां लगातार चलाने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मेले को सफल बनाये: मंत्री ने 17 सितम्बर को आयोजित होने वाले द्वितीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव मेले की समीक्षा करते हुए रोजगार मेले को सफल बनाने के निर्देश दिए। जिस पर कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मेले का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत समिति सभागार में आयोजित किया जावेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट , नगर परिषद सभापति रघुनन्दन सोनी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।