ग्रामीणों ने अपने घरों पर ताले लगाकर काली पट्टियां बांध दी
भीलवाड़ा | आशीष पाराशर : शहर के उपनगर सांगानेर गांव में शनिवार रात को उपजे विवाद के बाद आज सोमवार को ग्रामीणों ने अपने घरों पर ताले लगाकर काली पट्टियां बांध दी और गांव से बाहर दो किलोमीटर दूर बड़े तालाब वाले स्थान पर पहुंच गए, जहां सत्संग कर रहे हैं और सांगानेर में सन्नाटा पसरा हुआ है।