सेल टैक्स अधिकारी बनकर ट्रक चालक से लूट, 15 हजार छीनकर लेगये:
ट्रक चालक से लूट का मामला आया पुलिस के सामने:
पुलिस ने की दो स्थानों पर नाकाबंदी:
चालक ने पेट्रोल पंप के सामने लगाया जाम।
पहले भी क्षेत्र में ऐसी लूट की हुई कोशिशे:
घटना का वीडियो वायरल होने से मची सनसनी:
शाहपुरा। भीम-उनियारा एनएच 148 डी बिजयनगर मार्ग के सरसुन्दा चोहराये पर रविवार देर रात एक ट्रक चालक से लूट का वीडियो वायरल होने से सुबह क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार रविवार रात 12 बजे करीब सरसुन्दा चौराहे पर बिजयनगर से मध्यप्रदेश की ओर जा रहे एक ट्रक चालक बूंदी के अलोद निवासी सफीक मोहम्मद ने आरोप लगाया कि एक काले कलर के वाहन में आये अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रक को चौहराये पर रुकवाया। अपने आप को सेल टैक्स टीम के सदस्य बताया और ट्रक की तलाशी के दौरान मोबाइल छीनते हुए उसके पास से 15 हजार रुपये की राशि छीन कर लेगए। चालक घबरा कर चौहराये से कुछ दूरी पर पम्प पर आकर फूलियाकलां पुलिस को सूचना दी।
ट्रक आड़े लगाकर लगाया जाम: इस लूट की वारदात की सूचना पुलिस को देने पर भी काफी देर तक पुलिस मौक़े पर नही पहुंचने पर चालक ने पेट्रोल पंप के पास ट्रक को हाइवे पर आड़ा खड़ा कर दिया। जिससे शाहपुरा-बिजयनगर मार्ग पर देर रात दोनों ओर लम्बा जाम लग गया। जाम की सूचना पर फूलियाकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए चालक को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए व समझाइस कर जाम खुलवाया।
पुलिस ने की नाकाबंदी:- मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जाप्ता जहाजपुर लगा होने के बाद भी जाम से पूर्व ही लूट की सूचना मिलते ही बिजयनगर मार्ग पर अरवड़ चौकी के सामने तथा फूलियाकलां थाने के बाहर नाकाबंदी की गई।
पहले भी क्षेत्र में ऐसी लूट की हुई कोशिशे, लोगों में दहशत व्याप्त:– बिजयनगर मार्ग, शाहपुरा-केकड़ी मार्ग पर इस तरह लूट के असफल प्रयास वाहन चालक शाहपुरा निवासी रामधन तेली सहित कई वाहन चालकों के साथ हो चुकी है। रविवार देर रात हुई इस घटना को लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त हो गई। लोगों का आरोप था कि कोई बाहरी गिरोह ऐसी वारदातों को पहले भी अंजाम दे चुका है।
इनका कहना है:– मैं जाप्ते के साथ जहाजपुर था। सूचना पर दो मार्गो पर नाकाबंदी की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाया। ट्रक का माल खाली कर चालक ने रिपोर्ट देने की कहा। लूट हुई भी या नही रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर मामले का खुलासा करेगी – देवराज सिंह, फूलियाकलां थानाप्रभारी