सामाजिक अंकेक्षण को लेकर 5 ग्राम पंचायतों मे 9 दिवसीय व्यावाहरिक प्रशिक्षण कल से होगा शूरू
सामाजिक अंकेक्षण को लेकर 5 ग्राम पंचायतों मे 9 दिवसीय व्यावाहरिक प्रशिक्षण कल से होगा शूरू
सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शीता सोसायटी के निदेशक संदीप चौहान ने एक आदेश जारी करते हुए अजमेर जिला परिषद के अधिन आने वाली जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भैरू खेडा,ठीकराना महेंद्र तान,बलाड,बडकोचरा,तथा अतितमन्ड मे प्रशिशु ब्लॉक संसाधान व्यक्तियों को 9 दिवसीय आवासीय सामाजिक अकेक्षण का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिनांक 19 सितम्बर से 27 सितम्बर तक करवाये जाने के लिए निर्देशित किया है
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839