शाहपुरा में 22 अक्टूबर को होगा राइजिंग इन्वेस्टर्स सेमिनार,
शाहपुरा में 22 अक्टूबर को होगा राइजिंग इन्वेस्टर्स सेमिनार।
11 एमओयू पर होंगे 296.39 करोड़ रूपये का निवेश, 592 रोजगार आना प्रस्तावित।
जिले के विकास को लगेंगे पंख-कलक्टर
शाहपुरा। शहर के मणियार कॉटेज में 22 अक्टूबर को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर की सभा का आयोजित होगी। इस संदर्भ में कलक्ट्रेड सभागार में राजेन्द्र सिंह शेखावत ने जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक ली।
शेखावत ने बताया कि शाहपुरा जिले में 11 एमओयू चिन्हित किए गये है जिसमें 296.39 करोड़ रूपये के निवेश तथा 592 रोजगार आना प्रस्तावित है। इस निवेश से जिले के विकास को पंख लगने से जिले के विकास को गति मिलेगी। शाहपुरा जिले में स्थापित रीको लि. द्वारा फतेहपुरा-समेलिया, जहाजपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थापित हैं, साथ ही बजट घोषणा-2024- 25 में प्रस्तावित रिको औद्योगिक क्षेत्र पीपलूंद एवं पंडेर(जहाजपुर) में नये औद्यौगिक क्षेत्र स्थापित करने की घोषणा की गयी है। रीको द्वारा कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा वर्तमान में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019/22, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, डॉ भीमराव अम्बेडकर दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही है, साथ ही उद्योगों को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2024 में इंडस्ट्रियल पॉलिसी, एक्पोर्ट प्रोमोशन पॉलिसी, गार्नेट, वेयरहाउस तथा एक जिला एक उत्पादन पॉलिसी एवं राजनिवेश नीति 2024 लाने की घोषणा की गई है। इसके तहत सभा में निवेशक शिक्षा विभाग को निजी क्षेत्र के विद्यालय कालेज, कोचिंग संस्थान,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अस्पताल, डायग्नॉस्टिक, नर्सिंग संस्थान, खान विभाग माइनिंग लीज धारकों एवं निवेशक उद्यमियों , रसद विभाग पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, नगर परिषद होटल, रेस्टोरेंट के एमओयू सम्पन्न करावें, उद्योग विभाग एवं रीको लि. अधिकाधिक एमओयू करवाएंगे
उर्जा, पर्यटन, पर्यावरण, श्रम, कौशल, यूडीएच, राजस्व, कृषि, खान विभागों में आने वाले नये निवेशको के साथ संबंधित विभाग अनुबंध किया जायेगा। इन ईकाईयों के प्राथमिकता आधार पर हैण्डहोल्डिंग कर नियमानुसार सरकार की योजनाओं में लाभान्वित कराया जावेगा। इसके अतिरिक्त सभी औद्योगिक संघों, औद्योगिक संगठनों, उघमियो से अधिक से अधिक अनुबंध होंगे।
शेखावत ने बैठक में उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभा में आने वाले उद्यमियों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश प्रदान किये।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संयुक्त आयुक्त एवं महाप्रबंधक के. के. मीना ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा दिनांक 9-11 दिसंबर 2024 में राजस्थान राइजिंग कार्यक्रम का आयोजन जयपुर में किया जायेगा, जिसमें राज्य में देश- विदेशों के निवेशकों से एमओयू किया जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा सभी जिलों में राइजिंग राजस्थान के जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक में एडीएम सुनील पूनिया, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर, अधीक्षक अभियंता एवीवीएनएल बाबूलाल, रीको से अतिरिक्त महाप्रबंधक पी आर मीना, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, स्वास्थ्य विभाग से डा. भागीरथ मीना मनिहार कांटेज के प्रतिनिधि अमित मनिहार , गोलछा माइन्स ग्रुप के कुलदीप सिंह, गिरिराज सिंह, विनोद जैन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं उद्यमी उपस्थित थे।