Ajmer – ग्राम पंचायतों में आज से सामाजिक अंकेक्षण.
Ajmer – ग्रामीण व पंचायती राज विभाग की सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही व पारदर्शिता सोसायटी की ओर से माह सितम्बर के तीसरे चरण में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य रविवार से शुरू होगा। विभिन्न ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण 27. सितम्बर तक चलेगा। 28 सितम्बर को ग्राम सभाओं के आयोजन होंगे। निदेशक संदीप चौहान के अनुसार भिनाय पंचायत समिति के भिनाय व नांदसी, जवाजा के आसन, टॉटगढ़, बंजारी, बाराखान में अंकेक्षण होगा। इसी प्रकार किशनगढ़ सिलोरा के ग्राम हरमाड़ा में अंकेक्षण होगा। सभी स्थानों के लिए अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है।