जवाजा क्षेत्र के बड़ कोचरा से खबर
ग्रामीण व पंचायती राज विभाग की सामाजिक लेखा परीक्षा, जवाबदेही व पारदर्शिता सोसायटी की ओर से माह सितम्बर के तीसरे चरण में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य रविवार से शुरू हुआ था आज जवाजा क्षेत्र… के ग्राम पंचायत बड़ कोचरा में अनुभवी टीम ग्रुप नम्बर (04) बाबू लाल गर्ग, राजेश यादव, कानाराम, संगीता, कृष्णा, नागराज से खबर आई है सामाजिक अंकेक्षण की टीम घर घर जा कर मनरेगा में कर रहे लाभार्थी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी, स्वस्थ भारत मिशन के तहत बने शौचालय के लाभार्थी ,को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे जानकारी दे रहे है साथ ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन भी कर रही है।