ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट, 150 गांव डूबे अंधेरे में:
ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट, जिले के 150 गांव में छाया अंधेरा।
जिले भर में अंधेरा व्याप्त, ग्रामीण हुए परेशान।
गर्मी व मच्छरों का शीतम झेलने को हुए मजबूर।
शाहपुरा, 22 सितम्बर। जिला मुख्यालय के 132 केवी जीएसएस पर 20/25 एमवीए ट्रांसफार्मर सायं को डिफरेंशियल पर ट्रिप हुआ तथा बी चरण में सिटी, पिटी (करंट ट्रांसफार्मर व पोटेंसियल ट्रांफ़ार्मर) में अचानक बहुत बड़ा धमाका हुआ। इस कारण से जिले के 150 गांव अंधेरे में डूब गए।
अजमेर विद्युत वितरण निगम, शाहपुरा के सहायक अभियंता अमित कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार शाम को 6:00 बजे करीब 132 केवी जीएसएस पर सीटी, पीटी ट्रांसफर में ब्लास्ट हो जाने से शाहपुरा उपखण्ड, कोटडी उपखण्ड, फुलियाकलां उपखण्ड व पारोली क्षेत्र के तकरीबन 150 गांवों में की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई।
इसकी सूचना उच्च अधिकारियों से करने पर भीलवाड़ा से नए ट्रांसफार्मर के साथ एक टीम देर सायं शाहपुरा पहुंची। प्रतिस्थापन कार्य प्रक्रियाधीन होने से 132 केवी जीएसएस से जुडे गांवों में विद्युत आपूर्ति देर रात तक बहाल होने की सम्भावना जताई।
शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय शाहपुरा को 132 केवी रायला जीएसएस से बैक फीड लेकर जोड़ा गया जिस कारण वोल्टेज कमजोर है।
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में लोग हुए परेशान: 150 से अधिक गांवों में अंधेरा व्याप्त होने से गर्मी व मच्छरों से लोग परेशान होते दिखे। वही शाहपुरा के नगर परिषद के सभी वार्डो बाहरी बस्तियों हाइवे पर रोड लाईटे बंद होने से शहर में भी अंधेर छाया रहा। रायला ग्रिड से शहर को पर्याप्त विधुत आपूर्ति नही मिलने से बल्ब, ट्यूबलाइट चिमनी की तरह उजाला देते दिखे, पंखे बहुत ही धीमी गति से चलने से लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। कम वोल्टेज से ऐसी, कूलर पूर्णतः बंद रहे।