अजमेर की पंचायतों में वार्ड पंचों की कमेटी करेगी अतिक्रमण का सर्वेक्षण
अजमेर। ग्राम पंचायतों के स्वामित्व वाली आबादी भूमि एवं खातेदारी भूमि पर हुए अतिक्रमण का सर्वेक्षण करने के लिए अब ग्राम पंचायत के 3 वार्ड पंचों की कमेटी बनाई जाएगी। पंचायतीराज विभाग को ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों की ओर से आबादी एवं खातेदारी भूमि पर अतिक्रमण होने और इसके लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से प्रभावी कार्रवाई नहीं करने की शिकायतें मिल रही हैं। इसीलिए विभाग ने जिला परिषद के CEO को अतिक्रमणकारियों का सर्वे के लिए सभी गांवों में तीन वार्ड पंचों की एक समिति गठित कर चिन्हित अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए हैं। ये भी किया जा सकता है
यही नहीं यदि पंचायत की आम राय बन जाए कि ऐसे अतिक्रमण का विनियमन कर दिए जाने से नियम 146 में उल्लेखित शर्तों का उल्लंघन नहीं होता हो तो अतिक्रमणकारी को बाजार कीमत पर भूमि आवंटित कर दी जाए।