पंजाब से आया जनप्रतिनिधियों का दल तबिजी व केसरपुरा पंचायत का कर रहा है भ्रमण
ajmer – पंजाब राज्य से पंचायत राज जनप्रतिनिधि एव अधिकारीयो के दल अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की तबिजी ग्राम पंचायत तथा पीसांगन पंचायत समिति की केसरपुरा ग्राम पंचायत का कर रहा अवलोकन
विकास अधिकारी सोहनलाल डारा ,एईएन रविन्द्र जोधावत सहित तबिजी सरपंच राजेन्द्र गैना ,केसरपुरा सरपंच शक्ति सिंह रावत है दल के साथ मोजूद
पंजाब से आया दल तबिजी मे पंचायत की लाईब्रेरी, मीटिंग हाल ,केसरपुरा मे खेल मैदान ,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बनाये गये सामुदायिक शौचालय सहित अन्य कार्यो को देखेगा,हालाकी पंजाब से आये द्ल के भ्रमण कार्यक्रम को अत्यंत गोपनीय रखा गया था
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की