सुशील कंवर पलाड़ा, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित
दो अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस ————–
अजमेर । सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ने जिला परिषद एवं अधीनस्थ विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से केन्द्र एवं राज्य सरकार की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। सुशील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर ने विभागवार सभी अधिकारियों एव कर्मचारियों से कहा की…
केन्द्र एवं राज्य द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यों की प्राप्ति रिपोर्ट एवं प्रगति रिपोर्ट प्रति माह जिला परिषद समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करें। जिला परिषद हस्तानान्तरित विभागों में किये जा रहे आदेश एवं पत्राचार की सूचना विशेष कर वित्त एवं कार्मिक से संबंधित जिला परिषद को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित की जावें।तथा जिला प्रमुख जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण तत्काल करते हुये रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम के लम्बित प्रकरणों का शत प्रतिशत निस्तारण करें।
बैठक के अन्त में जिला प्रमुख ने जिन विकास अधिकारियों की योजनावार प्रगति कम रही उन्हे निधारित समय अनुसार पूर्ति करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही समस्त विकास अधिकारीगण सहित अन्य अधिकारिगण को केन्द्र व राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुचाने के निर्देश प्रदान किये बैठक के दौरान
जिला प्रमुख अजमेर द्वारा अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को समीक्षा बैठक में अनुपस्थित अधिकारी उपनिदेषक कृषि, ब्यावर एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी, ब्यावर को कारण बताओं नोटिस जारी कर प्रति-उत्तर प्राप्त करने के निर्देश प्रदान किये।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की