पुष्कर पशु मेला ध्वजारोहण कार्तिक शुक्ल अष्टमी – 9 नवम्बर को
अजमेर । पुष्कर पशु मेला-2024 के अन्तर्गत ध्वजारोहण कार्तिक शुक्ल अष्टमी शनिवार 9 नवम्बर को किया जाएगा।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुनिल घीया ने बताया कि पुष्कर पशु मेला-2024 की सम्पूर्ण मेला अवधि कार्तिक शुक्ल एकम् शनिवार 2 नवम्बर से मार्गशीर्ष कृष्ण दूज रविवार 17 नवम्बर तक होगी। पुष्कर पशु मेला कार्यालय की स्थापना कार्तिक शुक्ल एकम शनिवार 2 नवम्बर को की जाएगी। विभिन्न स्थानों पर चौकियां कार्तिक शुक्ल तृतीया सोमवार 4 नवम्बर से स्थापित की होगी। पुष्कर पशु मेला-2024 का औपचारिक शुभारम्भ ध्वजारोहण के साथ कार्तिक शुक्ल अष्टमी शनिवार 9 नवम्बर को होगा।
उन्होंने बताया कि सफेद चिट्ठी कार्तिक शुक्ल अष्टमी शनिवार 9 नवम्बर तथा रवन्ना कार्तिक शुक्ल नवमी रविवार 10 नवम्बर को जारी होगा। विकास प्रदर्शनी एवं गीर प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए कार्तिक शुक्ल एकादशी मंगलवार 12 नवम्बर का निर्धारण किया गया है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कार्तिक शुक्ल चतुर्दशी गुरूवार 14 नवम्बर के मध्य होगा। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा शुक्रवार 15 नवम्बर को होगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज रविवार 17 नवम्बर को होगा।