अजमेर जिला परिषद मे आयोजित हुई जनसुनवाई

अजमेर जिला परिषद मे आयोजित हुई जनसुनवाई
Spread the love

अजमेर । अजमेर जिला परिषद मे सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये जनसुनवाई के दौरान प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बूबानिया पंचायत समिति श्रीनगर ने विद्यालय के कक्षा कक्षों में वर्षाऋतु में पानी टपकने पर छतों की मरम्मत करवाने ,
प्राचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खरवा ब्यावर ने बताया की विद्यालय के खेल मैदान भूमि के ऊपर से 1100 विधुत लाईन को हटाने,मदनलाल तिहारी श्रीनगर ने ख.न. 1215 जिसमें विद्युत का खम्भा व ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, को हटवाने हेतु,
सरपंच – ग्राम पंचायत बूबानी पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने ग्राम पंचायत बूबानी के ग्राम खोड़ा में अजमेर विकास प्राधिकरण की भूमि को आबादी में हस्तांतरण करवाने हेतु , बाबू तथा आमना निवासी ग्राम खेडा खरेखडी ग्राम पंचायत अजयसर ने अवगत कराया कि उनका चयन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हुआ था जिससे प्राप्त राशि से प्रार्थीगण ने निर्माण शुरू कर दिया परन्तु जॉच दल के द्वारा प्रार्थी को अपात्र घोषित कर दिया गया हे। प्रार्थीगण ने योजना का लाभ दिलवाने हेतु ,
सरपंच ग्राम पंचायत सतावड़िया पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्र कॉलोनी से 1.5 किलोमीटर दूर है तथा रास्ते में बड़े-बड़े नाले आने के कारण छोटे बच्चे आंगनबाड़ी में नही जा सकते है। प्रार्थी ने ग्राम पचंायत सतावड़िया की भील कॉलोनी में मिनी आंगनबाड़ी के संचालन की स्वीकृती देने हेतु ,
जनसुनवाई मे प्रकरण रखा जनसुनवाई मे जिला परिषद के अधिकारी तथा अधिनस्थ विभागों के अधिकारी मोजूद रहे |

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *