विशेष आयोजन पर आयोजकों को लगाने होंगे सीसी कैमरे।

विशेष आयोजन पर आयोजकों को लगाने होंगे सीसी कैमरे।
Spread the love

विशेष आयोजन पर आयोजकों को लगाने होंगे सीसी कैमरे-कलक्टर शेखावत
कलक्टर ने दिए आदेश।
शाहपुरा। शाहपुरा कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने ज़िले में उचित क़ानून व्यवस्था तथा शांतिपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ज़िले में आगामी समय में होने वाले प्रत्येक समारोह तथा विशेष आयोजनों को अनिवार्य रूप से कैमरा सर्विलेंस तथा सिक्योरिटी के अंतर्गत करवाने के निर्देश देने को कहा। शेखावत द्वारा ज़िले में व्यवस्थित लॉ एंड ऑर्डर सुनिश्चित करने की दिशा में यह निर्णय लेते हुए बताया कि ज़िले के समस्त एसडीएम द्वारा किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजन समिति को दी जा रही स्वीकृति में मापदंडों के क्रम में कैमरा सर्विलेंस एवं उचित सिक्योरिटी को भी अनिवार्य रूप से लागू करवाया जाए। साथ ही किसी भी जुलूस को ड्रोन कैमरा की निगरानी में तथा लंबे समय तक चलने वाले आयोजनों में 24×7 चौकीदार आयोजन समिति द्वारा अनिवार्य रूप से तैनात करवाया जाना सुनिश्चित करवाना होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के पश्चात कैमरा फुटेज सहित रिपोर्ट आयोजन समिति द्वारा संबंधित एसडीएम को सौपा जाना भी अब अनिवार्य करना होगा। यह निर्णय ज़िले में हर त्यौहार तथा उत्सव को हर्षोल्लास से मनाने तथा किसी भी दुर्घटना ना घटित होने देने के प्रयास में लिया गया।
आपको बतादें की जिले में कुछ हुई साम्प्रदायिक तनाव वाली घटनाओं में घटना स्थल पर व आसपास सीसी कैमरों के अभाव के कारण पुलिस को मामले का खुलासा करने काफी दिक्कतें आई तथा खुलासा करने में अपर्याप्त सबूत ही हाथ लगे थे इसके मध्यनजर कलक्टर शेखावत ने नई पहल शुरू करते जिले में अधिकारियों को यह निर्देश जारी किए।
बैठक में संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों की प्रगति सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। उपस्थित अधिकारियों को नियमित रूप से जनसुनवाई सुनिश्चित करने, परिवादों के त्वरित निस्तारण, उनकी मॉनिटरिंग करने तथा फीडबैक लेने के निर्देश दिए।
शेखावत ने संपर्क पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का पूर्ण संतुष्टि के साथ त्वरित निस्तारण करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से जनसुनवाई करें और आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निदान करना सुनिश्चित करें। बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित शर्मा , फुलियाकलां के एसडीएम राजकेश मीणा, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *