ग्राम विकास अधिकारी संघ में रोष प्रदेश स्तर से ब्लॉक स्तर तक सौपा ज्ञापन चीपलाटा वीडीओ आत्महत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

Spread the love

Ajmer News | राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के सदस्यों ने ग्राम पंचायत चीपलाटा के ग्राम विकास अधिकारी को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सरकार की ओर से आर्थिक मदद दिलाने की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। जिला अध्यक्ष वीर सिंह सांखला के अनुसार संघ के प्रदेश अध्यक्ष महावीर शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री शिवराज चौधरी केनेतृत्व में ग्राम सेवक जिला कलेक्ट्रेट • पर एकत्रित हुए और जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया। उन्होंने बताया कि 2023 में नीमका थाना जिले की पंचायत समिति अजीतगढ़ के चीपलाटा ग्राम पंचायत में पदस्थापित ग्राम सेवकललित कुमार बेनीवाल के मौत से पूर्व लिखे गए आठ पेज के सुसाइड नोट, मोबाइल मैसेज और परिजनों के बयानों से सब कुछ स्पष्ट है कि उसने आत्महत्या नहीं की है अपितु सरपंच मनोज गुर्जर, उसके पिता एवंपूर्व सरपंच बीरबल गुर्जर, कनिष्ठ सहायक जयदेव, ग्राम पंचायत के ठेकेदार एवं एलडीसी पोखरमल 1 सहित पंचायत समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मानसिक प्रताड़ना दी। उन्होंने बताया कि घटना के लिए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगाँ। इस अवसर पर योगेश कुर्डिया, प्रहलाद गुर्जर, प्रताप सिंह रावत, नेहा जांगिड़, कन्हैयालाल, राकेश डांगी, पूरन सिंह, रामवीर मीणा, बाबूलाल, विजय शर्मा, ओमप्रकाश चौधरी, प्रकाश चंद शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *