व्यावसायिक भू-खण्ड ख़रीदना होगा अब महंगा
राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक
व्यावसायिक भूमि ख़रीदना होगा अब महंगा।
व्यावसायिक भूमि की पंजीयन की दर में बढ़ोतरी के आसार।
शाहपुरा,24 सितम्बर। राजस्व कार्यों को प्राथमिकता देते हुए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से राजस्व अधिकारी पूरा करें, ताकि लोगों को अपने राजस्व से संबंधित मामलों में त्वरित न्याय मिल सके। यह निर्देश कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों से राजस्व समीक्षा बैठक में दे रहे थे।
राजस्व अधिकारियों से राजस्व न्यायालय में लम्बित प्रकरणों, नामान्तकरण, सीमा ज्ञान, पत्थरगढ़ी के लम्बित प्रकरणों पर समीक्षा, रास्ते के प्रकरण, नवीन राजस्व ग्रामों, मासिक मानचित्र में निस्तारित एवं लम्बित रहे प्रकरणों तथा गैर खातेदारी से खातेदारी के समस्त लम्बित प्रकरणों, ऑनलाईन भूमि सम्परिवर्तन के लम्बित प्रकरणों के सम्बन्ध में, राजस्व वसूली के प्रकरणों पर समीक्षा करते हुए लंबित मुद्दों के निराकरण के लिए निर्देशित किया।
व्यावसायिक भूमि की पंजीयन दर में बढ़ोतरी होने के आसार: राज्य सरकार के निर्देशानुसार तहसीलदारों व्यावसायिक भूमि की पंजीयन दर को बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार कर राज्यसरकार को भिजवाया जा चुका है। जिस से भविष्य में पंजीयन दर बढ़ने की पूर्ण संभावना प्रबल हो गई है। अब व्यवसाय भू-खण्ड लोगों के लिए खरीदना महंगा हो जाएगा।
मंगलवार को कलक्ट्रेड सभागार में कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में जिले के तहसीलदारों की हुई बैठक में सामने आया। कलेक्टर ने ज़िले की राजस्व वसूली एवं गिरदावरी की समीक्षा कर राजस्व अधिकारियो को प्रभावी दिशा निर्देश प्रदान किए |
बैठक में फुलियाकला उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा, ज़िला परिवहन अधिकारी राजीव शर्मा, शाहपुरा तहसीलदार रामकुंवार पुनिया, सहित ज़िले के समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा गिरदावर उपस्थित थे।