रसद विभाग की छापेमारी, 13 घरेलु गैस सिलेंडर पकड़े।
रसद विभाग की छापेमारी, 13 घरेलु गैस सिलेंडर पकड़े।
रिफलिंग की दो मशीनें बरामद।
शाहपुरा,24 सितम्बर। राज्य सरकार द्वारा घरेलू गैस के दुरुपयोग को रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को शाहपुरा जिला मुख्यालय पर रसद विभाग के डीएसओ अमरेंद्र कुमार मिश्रा, ईओ राजेश बंसल के निर्देशन में की गई कार्रवाही के तहत जहाजपुर रोड पर धरती देवरा मंदिर के सामने स्थित सुनील बैरवा की वर्कशॉप पर छापा मारा और अवैध रूप से दुकान में रखे गए 13 घरेलु गैस सिलेंडर जब्त किए। रसद टीम ने वाहनों में गैस भरने की दो रिफ़लिंग मशीन भी जप्त की। सुनील के विरुद्ध घरेलू गैस का अवैध भंडारण एवं रिफ़लिंग की शिकायत प्राप्त हो रही थी।
रसद विभाग की इस कार्रवाही से होटल संचालकों, वाहनों में गैस रिफिल करने वालों में हड़कंप मच गया।