कलक्टर ने ली विधार्थियों की क्लास, जांचा शैक्षणिकस्तर।

कलक्टर ने ली विधार्थियों की क्लास, जांचा शैक्षणिकस्तर।
Spread the love

प्रखर राजस्थान अभियान:
कलक्टर ने ली विधार्थियों की क्लास, जांचा शैक्षणिकस्तर।

कलक्टर ने अधिकारियों को दिए अभियान को सफल बनाने के निर्देश।


बच्चों को सुनाई कहानियां।


शाहपुरा, 25 सितम्बर।
शिक्षा में गुणवत्ता को सुधारने, मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे ‘प्रखर राजस्थान अभियान’ के तहत शाहपुरा कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को जिले के आमली कलां, तस्वारिया, तथा जहाजपुर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सहित कई सरकारी विद्यालयों में पहुंच कर अभियान पर विद्यालय स्टापकर्मियों से समीक्षा की। विद्यालयों का निरीक्षण के दौरान मिड-डे-मील की गुणवत्ता कि भी जांच की औऱ शाला प्रधानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
शेखावत ने कहा कि प्रखर राजस्थान अभियान का उद्देश्य नई पीढी के बच्चों में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना है। उन्होंने शिक्षकों से नई पीढी में शैक्षिक गुणवत्ता को बढाने के लिए विद्यार्थियों में पठन, पाठन के अभ्यास एवं रूचि को जाग्रत करते हुए शुद्ध पाठन एवं लेखन को अपना लक्ष्य बनाने को कहा।
विद्यर्थियों से किया संवाद: विद्यालयों के कक्षा कक्षों में पहुंच कर शेखावत ने छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए आव्हान किया कि अच्छी एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए पुस्तकों के नियमित पठन-पाठन पर ध्यान दे। वर्तमान में बढती प्रतिस्पर्धा के दौर में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर आपको ध्यान देना आवश्यक है। शुद्ध लेखन के साथ साथ शुद्ध वाचन को शैक्षिक विकास के लक्ष्य में शामिल कर लक्ष्य को अर्जित करना अतिआवश्यक है। बच्चों के द्वारा धारा प्रवाह पठन पाठन की गतिविधि में आगे बढने के लिए क्रिटिकल थिंकिग की ओर बढने पर जोर देते हुए शिक्षकों से कहा कि इसके लिए बच्चों में विचारों की अभिव्यक्ति के मौखिक एवं लिखित अभ्यास को बढावा देने के लिए नियमित डायरी लेखन जैसे उपायों को अभियान में शामिल कर अभियान को सफल बनाए।

कलक्टर ने ली क्लास, सुनाई कहानियां: अलग अलग कक्षों में पहुंचे कलक्टर शेखावत ब्लैक बोर्ड के पास पहुंच गए। शिक्षक की भांति विद्यार्थियों से विषयवार कई सवाल करते हुए उनका शैक्षणिकस्तर जांचा। उत्सुकता पूर्व विद्यार्थियों द्वारा कलक्टर से पूछे गये सवालों का कलक्टर ने सहजता व सरलता से जबाव दिया।
छोटे बच्चों की क्लास में पहुंच कर कलक्टर ने बच्चों को संगठन में शक्ति, मेहनत की महत्त्वता, ईमानदार नियत जैसे विषयों पर आधारित कई लघु कहानीयां सुनाई तथा बच्चों से सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछकर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, एसीबीईओ जहाजपुर पुष्कर राज मीणा, डाबला कचरा राउमावि प्रधानाचार्य विजय सिंह नरुका आदि मौजूद थे।
इस अभियान को सफल बनाने व गति देने के लिए कलेक्टर ने ज़िले में पदास्थापित सभी उपखंड अधिकारियों, बीडीओं, तहसीलदार आदि अधिकारियों को ज़िले के विभिन्न विद्यालयों का निरंतर रूप से निरीक्षण करने के निर्देश पारित किए।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *