स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन
Spread the love

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन।
नंदघर में रोप पौधे।


शाहपुरा,24 सितंबर।
बालापुरा ग्राम पंचायत के मालीखेड़ा गांव में नंदघर परियोजना के तहत बुधवार को नंदघर पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस पखवाड़े के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
महिला बाल विकास विभाग, अग्रवाल फ़ाउण्डेशन, वेदान्ता, जतन संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हो रही नंदघर परियोजना के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा थीम पर गांवों में लोगों को जागरूक किया जारहा है। इस दौरान कचरा निष्पादन और स्वच्छता, साफ़-सफ़ाई को लेकर लोगों को जागरूकता किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों के साथ ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नंदघर परिसर में फल,फूल व छायादार पौधें रोपें गए। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी वार्ड पंच सहित स्थानीय शिक्षक, विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने ली।
इस मौके पर जतन संस्था से कलस्टर सुपरवाइज़र युवराज रेगर, नंदघर कार्यकर्ता ममता माली, विधालय स्टाफ़ और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *