प्रतिभाओं और पंचायती राज संस्थाओं को मिलेगा ‘आदि गौरव सम्मान’

Spread the love

प्रतिभाओं और पंचायती राज संस्थाओं को मिलेगा ‘आदि गौरव सम्मान’

जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर की ओर से जनजाति समुदाय के लोगों की बहुमुखी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के चिन्हित प्रतिभाओं एवं पंचायती राज संस्थाओं को ‘आदि गौरव सम्मान’ प्रदान किया जाएगा।

आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के अनुसार इसके लिए सभी जिला कलक्टर एवं जिला परिषद के सीईओ को तीन श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनजाति के लोगों एवं पंचायती राज संस्थाओं को चिन्हित कर भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश स्तर पर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित करके सभी को सम्मानित किया जाएगा।

कमेटी करेगी चिन्हित

आयुक्त के अनुसार इसके लिए सभी जिलों में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाएगी। जिसमें जिला परिषद के सीईओ, उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य अथवा जिला खेल अधिकारी सहित पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि (पुलिस सत्यापन हेतु) आमंत्रित सदस्य होंगे।

इन श्रेणियों में होंगे पुरस्कृत

  1. आदिरत्न गौरव सम्मान- खेल, शिक्षा, साहित्य एवं संस्कृति तथा विज्ञान, तकनीकी, आजीविका आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोग।
  2. आदिसेवा गौरव सम्मान- अनुसूचित जनजातियों के व्यक्तियों के लिए कार्य करने वाली पंचायतीराज संस्थाओं, गैर सरकारी, स्वैच्छिक संगठनों तथा समुदाय आधारित समूह, संगठनों की ओर से प्रदान की गई अनुकरणीय सामुदायिक सेवा वाले लोग।
  3. आदिग्रामोत्थान गौरव सम्मान अनुसूचित जनजातियों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में योगदान करने वाली ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद ।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *