मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुरू की गई रात्रि चौपाल के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं । आमजन की समस्याओं का अधिकारियों द्वारा उनके बीच जाकर मौके पर निराकरण करने का कार्य अभियान रूप में किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी ने पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत पारा में
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत पारा में की रात्रि चौपाल
केकड़ी , 26 सितंबर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शुरू की गई रात्रि चौपाल के सुखद परिणाम सामने आ रहे हैं । आमजन की समस्याओं का अधिकारियों द्वारा उनके बीच जाकर मौके पर निराकरण करने का कार्य अभियान रूप में किया जा रहा है। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी ने पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत पारा में गुरुवार को रात्रि चौपाल कर ग्राम वासियों की समस्याओं को सुना। रात्रि चौपाल में कुल 23 परिवाद प्राप्त हुए। इसके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को मौके पर ही निर्देशित किया गया।
रात्रि चौपाल कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमित रास्ता खुलवाने, चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने, क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारने , हैंडपंप को दुरुस्त करने , सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ दिलाने , आदि समस्याओं से अवगत करवाया । अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री भंडारी ने संबंधित विभाग को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी आम जनता की समस्याओ का तत्परता के साथ निस्तारण करें। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ मिले, इसके लिए पूरी पारदर्शिता के साथ काम करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को छोटे-छोटे काम के लिए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बार-बार चक्कर नहीं कटवाए। इस दौरान जनसुनवाई में उपस्थित परिवादियों ,अधिकारियों सहित अन्य ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई गई।
रात्रि चौपाल में उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी , तहसीलदार , सरपंच ,सहित समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।