अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी ने गुरुवार को पंचायत समिति सावर के ग्राम पंचायत पारा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीएचसी में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, निशुल्क दवाइयों एवं जांचों के बारे में जानकारी ली
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पारा का किया औचक निरीक्षण
केकड़ी, 26 सितंबर । अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भंडारी ने गुरुवार को पंचायत समिति सावर के ग्राम पंचायत पारा में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने पीएचसी में उपलब्ध चिकित्सा उपकरणों, निशुल्क दवाइयों एवं जांचों के बारे में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को वहां आने वाले मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया।
उन्होनें पीएचसी में स्थित कार्यालय कक्षों का दौरा किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में टूट फूट को सही कर जर्जर भवन को दुरुस्त कराने को निर्देशित किया । उन्होंने कार्मिकों का उपस्थिति रजिस्टर देखा तथा नियुक्त सभी कर्मियों को नियमित एवं समयबद्ध रूप से आने हेतु दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर ने इस दौरान वहां आए मरीजों से बातचीत कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं के बारे में जाना।
उन्होनें पीएचसी की सफाई व्यवस्था , बंद पड़े वाटर कूलर एवं मैली बेडशीटो पर असंतोष जताते हुए स्वास्थ्य एवं अन्य कार्मिकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रखने , शुद्ध एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था करने एवं भर्ती मरीजों के लिए नई बेडशीट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।