ग्राम सलारी में ग्रामवासियों की समस्या के समाधान के लिए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में गुरूवार को विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर उनका समाधान किया गया।

Spread the love

ग्राम सलारी में जिला कलक्टर की विशेष जनसुनवाई का हुआ आयोजन

केकड़ी , 26 सितम्बर। ग्राम सलारी में ग्रामवासियों की समस्या के समाधान के लिए जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान की अध्यक्षता में गुरूवार को विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने आमजन की समस्याओं की सुनवाई करते हुए मौके पर उनका समाधान किया गया।
इस मौके पर जिला कलक्टर श्रीमती श्वेता चौहान ने कहा कि अधिकारी संवेदनशील होकर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान करना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं को निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार निस्तारित करना सुनिश्चित करे।
जनसुनवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने, सरकारी रास्ते और जमीन से अतिक्रमण हटवाने, पट्टा जारी करने, पेयजल आपूर्ति और प्रेशर संबंधी समस्या, विद्युत कनेक्शन समेत कई समस्याओं का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई कर पालना रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
इस प्रकार जनसुनवाई में आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत करवाने ,अवैध निर्माण कार्य पर कार्यवाही करने, सीमाज्ञान करवाने, जनाधार में नाम जुड़वाने सहित अन्य प्रकरण प्राप्त हुए। जिस पर जिला कलक्टर श्रीमती चौहान ने संबंधित अधिकारी को तुरन्त कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री त्रिलोक राम दहिया, उपखंड अधिकारी श्री सुभाष चंद्र हेमानी, तहसीलदार बंटी चौहान, आरसीएचओ डॉ अनुज पिंगोलिया सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *