राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्डपूर्ण पारदर्शिता एवं एसओपी की पालना के साथ कराएं सीईटी-जिला कलक्टर

Spread the love

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड
पूर्ण पारदर्शिता एवं एसओपी की पालना के साथ कराएं सीईटी-जिला कलक्टर

          अजमेर, 26 सितम्बर। जिला कलक्टर श्री लोक बंधु ने निर्देश दिए हैं कि 27 व 28 सितम्बर को आयोजित होने वाली राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा पूर्ण पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई जाए। परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा से संबंधित एसओपी की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें। परीक्षा के लिए आरएएस एवं आरपीएस अधिकारियों के नेतृत्व में सतर्कता दलों का गठन किया गया है।
          जिला कलक्टर  लोक बंधु ने गुरूवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की समान पात्रता परीक्षा आयोजन से संबंधित बैठक ली। उन्होंने बताया कि परीक्षा 27 व 28 सितम्बर को अजमेर के 64 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 19 हजार 585 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा संचालन के लिए कलेक्ट्रेट में कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर 0145-2422517 है। परीक्षा निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए आरएएस एवं आरपीएस अधिकारियों की अगुवाई में सतर्कता दलों का गठन किया गया है।
          उन्होंने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देाित किया कि दोनों दिन परीक्षा आयोजन के लिए पूर्ण पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता बरती जाए। सतर्कता दल एवं परीक्षा आयोजन से जुड़े अधिकारी व कार्मिक राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा निर्धारित एसओपी की पूर्णतः पालना सुनिश्चित करें। सतर्कता दल यह ध्यान रखेंगे कि परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त कार्मिक निष्पक्षता एवं नियबद्धता के साथ काम कर रहे हैं। प्रश्न-पत्रों के रखने एवं खोलने के स्थानों पर सुरक्षा एवं गोपनीयता संबंधी नियमों की पूर्णतः पालना की जाए। परीक्षार्थी मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे, उनके बैग व अन्य सामान भी परीक्षा भवन के प्रवेश द्वार के पास निर्धारित स्थान पर रखे जाएंगे।
          उन्होंने निर्देश दिए कि सतर्कता दल संदिग्ध व्यक्तियों, वाहन या गतिविधियों पर भी निगरानी रखेंगे। नकल या नकल के प्रयास में आवश्यक रूप से कार्यवाही होगी। डमी परीक्षार्थी पाए जाने की स्थिति में पुलिस कार्यवाही की जाए। परीक्षा सामग्री की परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने की प्रक्रिया में भी पूर्णतः गोपनीयता सुनिश्चित की जाएगी। किसी भी तरह की आशंका होने पर सक्षम स्तर तक रिपोर्ट की जाए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी सहित अधिकारी उपस्थिति रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *