गुड गवर्नेंस रखते हुए बेहतर कार्य कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त रहे ब्यावर के दौरे पर
उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारगण की ली बैठक
गुड गवर्नेंस रखते हुए बेहतर कार्य कर आमजन को ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाने के दिए निर्देश
संभागीय आयुक्त श्री महेश चंद्र शर्मा गुरुवार को ब्यावर जिले के दौरे पर रहे । उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों व तहसीलदारगण की बैठक ली ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप नए जिलों में चुनौतियां ज्यादा है इसलिए गुड गवर्नेंस रखते हुए बेहतर काम की आवश्यकता है ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालय में लंबित प्रकरणों का जल्द निपटारा करें एवं आमजन के परिवाद पर त्वरित गति से कार्रवाई कर ज्यादा से ज्यादा राहत पहुंचाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुने , आकस्मिक दौरे करें एवं आमजन को समस्याओं का निस्तारण करे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पुलिस विभाग व अन्य सभी विभाग आपसी समन्वय रखते हुए बेहतर तरीके से कार्य कर राज्य सरकार की अपेक्षाओं पर खरा उतरे ।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ श्री महेंद्र खडगावत, पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह सहित जिले के समस्त उपखंड अधिकारीगण व तहसीलदारगण मौजूद रहे।