ग्रामीण क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू – 30 अक्टूबर तक मिशन मोड पर होगी ग्रेवल सड़कों की मरम्मत – जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर ने जारी किये निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों की क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू – 30 अक्टूबर तक मिशन मोड पर होगी ग्रेवल सड़कों की मरम्मत – जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर ने जारी किये निर्देश
जयपुर, 26 सितंबर। जयपुर ग्रामीण में क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़कों की मरम्मत के कार्य शुरू हो गया है। जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को निर्देश जारी कर 30 अक्टूबर तक क्षेत्र की क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़कों का चयन कर नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया है।
जयपुर जिले में वर्तमान मानसून के दौरान अधिक वर्षा के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में जल प्रवाह एवं जलभराव के कारण गांवों के बुनियादी ढांचे विशेषकर ग्रेवल सड़कों के क्षरण एवं क्षतिग्रस्त होने की सम्भावना भी उत्पन्न हुई है। जिससे ग्रामीण सड़को के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में स्थानीय निवासियों को दैनिक रूप से विभिन्न असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने महात्मा गांधी नरेगा योजना से निर्मित क्षतिग्रस्त ग्रेवल सड़कों को चिन्हित कर उनकी मरम्मत का कार्य अभियान शुरू करने के निर्देश जारी किये हैं। जिसके तहत 30 अक्टूबर 2024 तक समस्त ग्राम पंचायतों में सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्राथमिकता गुणवत्तपूर्ण मरम्मत कार्य सार्वजनिक निर्माण विभाग, पंचायत समितियों एवं अन्य विभागों के माध्यम से किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार की समस्त ग्राम पंचायतों का प्रति सप्ताह दौरा कर निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये हैं।
विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की
8112213839