जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक
भीलवाड़ा । जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक में जिले के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालयों में वेस्ट टू बेस्ट की थीम पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रदर्शनी लगाई जाए। यह प्रदर्शनी बच्चों में कलात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करेगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से बच्चों में कलात्मक निखार आता है और अध्यापकों के लिए बच्चों की क्रिएटिविटी को समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने विद्यालयों में वेस्ट टू बेस्ट की थीम पर बनाए गए कलात्मक उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक निश्चित जगह निर्धारित करने का निर्देश दिया।
जिला कलेक्टर ने ब्लॉकवार रैंकिंग की समीक्षा करते हुए अंतिम तीन पायदान पर रहे आसींद, कोटडी तथा बिजोलिया ब्लॉक को रैंकिंग पैरामीटर में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरुणा गारू को इसकी प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
CMHO डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि जिले में आमजन में तम्बाकू उत्पादों के सेवन से रोकथाम के लिए 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने युवाओं में नशे की लत को एक गंभीर समस्या बताया और सीएमएचओ को निर्देश देते हुए कहा कि बताया कि बाजार में अनेक दुकानदार खाद्य सामग्री के साथ-साथ खुले तौर पर तंबाकू उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय कर रहे हैं, ऐसे सभी दुकानदारों पर कार्रवाई की जाए।
विद्यार्थियों को प्रार्थना सभाओं में तंबाकू के दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाए, इसके पोस्टर्स भी लगाए जाएं। बच्चों को नशे से दूर करने के लिए उनकी काउंसलिंग करें। उन्होंने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में भी अध्यापक तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करें। बैठक में जिले के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद रहें।