प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन थीम पर बनेगी मनरेगा कार्य योजनारोजगार के साथ पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा बढ़ावा
अजमेर (ARK News)। महात्मा गांधी नरेगा की जिले की वर्ष 2025-2026 की वार्षिक कार्य योजना आजीविका संवर्धन एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन की थीम पर तैयार की जाएगी।
जिला परिषद सभागार में गुरुवार को मनरेगा योजना, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, निर्माण शाखा के प्रभारी अधिकारी, सभी पंचायत समितियों के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायकों सहित एमआईएस मैनेजर की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सीईओ अभिषेक खन्ना ने कहा केन्द्रीय पंचायत राज विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष ग्रामीणों को मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ पर्यावरण सरंक्षण करते हुए प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन की योजना बनाने के निर्देश दिए है।
उसी अंतर्गत जिले की वर्ष 2025-2026 की वार्षिक कार्य योजना बनाते समय सभी अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में सभी ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों से मदद लेकर ज्यादा से ज्यादा आजीविका संवर्धन एवं प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन जैसे नाडी, कुएं, तालाब, घाट, चकबंध, भूमि विकास, सहित सम्पर्क सडक़, पेयजल स्रोत, आवास का निर्माण एवं जीर्णोद्धार और पौधरोपण के काम सम्मिलित किए जाए। बैठक में अधिशासी अभियंता नरेगा गोपाल गर्ग, सहायक अभियंता सोनराज मीणा, समन्वयक अभिसरण एवं मूल्यांकन महेन्द्र सिंह रावत, जिला प्रशिक्षण कॉर्डिनेटर एवं आईसी सुपर विजन चांदनी हाडा सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।