वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना- 2024 जिले के 802 तीर्थ यात्रियों का चयन

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना- 2024 जिले के 802 तीर्थ यात्रियों का चयन
Spread the love

अजमेर । वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2024 के अन्तर्गत इस वर्ष भेजे जाने वाले तीर्थ यात्रियो का चयन करने के लिए गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा शुक्रवार को कम्पूटराईज लॉटरी प्रक्रिया सम्पादित की गई। लॉटरी जिला स्तरीय समिति के समक्ष दोपहर 3 बजे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना (CEO Abhishek Khanna IAS) द्वारा जिला परिषद कार्यालय में निकाली गई।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश कुमारी बचानी ने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा आयोजित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत इस वर्ष पूरे प्रदेश में रेल यात्रा के माध्यम से 30 हजार यात्रियो को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा एवं 6 हजार वरिष्ठजनों को काठमाडू नेपाल स्थित श्री पशुपतिनाथ तीर्थ स्थल की यात्रा कराई जाएगी। इस वर्ष इस योजना के अन्तर्गत जिले के 668 तीर्थ यात्रियों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों जिन में रामेश्वरम, जगन्नाथपुरी, द्वारिकापुरी, गंगासागर, तिरुपति बालाजी, अयोध्या, हरिद्वार, सम्मेद शिखर, बिहार शरीफ, मथुरा-अयोध्या, वेलकानी चर्च है। तीर्थ यात्रियों को रेल के माध्यम से यात्रा कराई जाएगी। इसी प्रकार हवाई जहाज के माध्यम से 134 यात्रियों को काठमाडू नेपाल स्थित श्री पशुपतिनाथ तीर्थ की यात्रा करवाई जाएगी। इस वर्ष इस योजना के अन्तर्गत अजमेर जिले के कुल 802 वरिष्ठजनों को लाभान्वित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए अजमेर जिले के कुल 5896 यात्रियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन दिनांक 4 सिंतबर से दिनांक 23 सितंबर तक किए गए थे। इस योजना मे चयनित तीर्थ यात्रियों को आवेदन में भरे गए तीर्थ यात्रा स्थलों के लिए विशेष ट्रेनो (गन्तव्यवार) माध्यम से भेजा जाएगा। इसकी सूचना पृथक से दी जाएगी। यह यात्रा राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार के उपक्रम आईआरसीटीसी के माध्यम से करवाई जाएगी एवं पूर्णतः निःशुल्क होगी।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *