शाहपुरा एसपी के जाते ही वाहन की रवानगी के हुए आदेश।
शाहपुरा एसपी के वाहन की रवानगी के हुए आदेश।
जिले समाप्त होने की अटकलें हुई औऱ तेज।
शाहपुरा। शाहपुरा पुलिस अधीक्षक रहे राजेश कांवत के तबादला होने के बाद उनकी रवानगी होते ही शनिवार को पुलिस अधीक्षक के लिए आंवटित वाहन के रवानगी के आदेश सोशलमीडिया पर वायरल होने से क्षेत्रवासियों के बीच जिला समाप्त होने की अटकले औऱ तेज हो गई।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस महानिदेशक की ओर से एक आदेश शनिवार को सोशलमीडिया पर खूब वायरल हुआ। वायरल वीडियो के साथ अफवाहों का बाजार दिन भर गर्म रहा। बाजारों में यह चर्चा जोरों पर रही कि शाहपुरा के पूर्व एसपी का स्थानांतरण होते ही शाहपुरा पुलिस अधीक्षक का प्रभार भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को दे दिया गया और अब पुलिस अधीक्षक के लिए आंवटित वाहन को भी विभाग के उच्च आदेश से दिनांक 30 सितम्बर तक केन्द्रीय भण्डार पुलिस मुख्यालय, जयपुर में भिजवाने के निर्देश जारी हो चुके।
इस खबर से शाहपुरा व क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। लोगों को अब यह पक्का विश्वास हो गया है कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार जिसने शाहपुरा को जिले के दर्जे से नवाजा था वर्तमान भजन लाल की सरकार शाहपुरा जिले का दर्जा समाप्त करने पर तुली है।