जिलाधीश ने शाहपुरा नगर परिषद को 400बीघा भूमि की अलॉट।

जिलाधीश ने शाहपुरा नगर परिषद को 400बीघा भूमि की अलॉट।
Spread the love

क्लक्टर ने नगर परिषद को दिया बड़ा तोफा।

नगर परिषद को करोडों रुपये की 400 बीघा भूमि आवंटित की।
नगर के विकास को लगेंगे पंख।
शाहपुरा,28 सितम्बर।
नगर परिषद क्षेत्र को विकसित करने तथा परिषद क्षेत्र को विकास के नए आयामों से जोड़ने के लिए कलक्टर राजेन्द्र सिंह शेखावत ने नगर परिषद को एक बड़े तोफे के रूप में 400 बीघा भूमि आवंटित की। इसे लेकर आने वाले भविष्य में शाहपुरा के विकास को पंख लगेंगे।
शाहपुरा की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु ज़िला कलेक्टर शेखावत ने नगर परिषद के सभापति को अपने कक्ष में 400 बीघा भूमि आवंटित किये जाने का राजस्व विभाग द्वारा जारी प्रपत्र सौंपा। इस मौके पर नगर सभापति रघुनन्दन सोनी, पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, परिषद के कई पार्षद एवं शाहपुरा के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शेखावत ने बताया कि शाहपुरा ज़िले के विकास को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान में संभावित बदलाव के बाद नगर परिषद की वित्तीय व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए इसमें 57.19 हैक्टेयर बंजड भूमि है, 33.86 चरागाह, 2.48 बरानी तथा 5.50 भूमि बीड़ की भूमि है कुल 98.59 हैक्टेयर भूमि यानी (398 बीघा) भूमि बोरड़ा, निम्बाहेड़ा (आसींद)मार्ग पर आवंटित की गई है।
कलक्टर शेखावत आवाज राजस्थान से रूबरू होते हुए बताया कि राजस्थान नगर सुधार अधिनियम के तहत शाहपुरा तहसीलदार से प्राप्त प्रस्ताव के क्रम में शाहपुरा क्षेत्र में उक्त भूमि पूंजीगत मूल्य एवं आरक्षित मूल्य की निर्धारित दर से राशि राजकोष में जमा कराये जाने की विभिन्न शर्तो पर शाहपुरा नगर परिषद के नाम यह भूमि दर्ज किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। नगर परिषद को आवंटित भूमि को परिषद आवारा पशु प्रबंधन करने के लिए उपयोग में लेने के साथ- साथ भूमि के मद्देनज़र प्रगतिशील रणनीति बनाकर आने वाले समय में बसावट के लिए कॉलोनीज, मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थान, मनोरंजन स्थल आदि विकसित कर सकेगी। इससे शाहपुरा का इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलप होगा।

Dev Krishna Raj Parashar - Shahpura

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *