सरपंच संघ राजस्थान 2 अक्टूबर से शुरू करेगा आग्रह आंदोलन
जयपुर सरपंच संघ राजस्थान 2 अक्टूबर से आग्रह आंदोलन शुरू करने जा रहा है इसके तहत
किसी भी सरपंच का कार्यकाल कम नहीं किया जाए एवं जिन सरपंचों का कार्यकाल पुर्ण हो रहा है उन पंचायत में प्रशासक नहीं लगाकर मध्य प्रदेश मॉडल को अपनाते हुए समस्त सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग की गई है
सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश वर्ष से आए सरपंचों ने एक मत होकर मांग की है कि राजस्थान सरकार द्वारा बजट घोषणा में वन स्टेट वन इलेक्शन का जो प्रस्ताव रखा है उसका राजस्थान सरपंच समर्थन करता है
इसके तहत 2 अक्टूबर से आग्रह आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया
इसके तहत सबसे पहले ब्लॉक स्तर पर मुख्यमंत्री वह ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्रीयो व विधायको के नाम ज्ञापन दिया जाएगा
इसके बाद दूसरे चरण में कलेक्टर के माध्यम से जिला स्तर पर धरना देकर सांसदों के नाम ज्ञापन देने का कार्यक्रम रखा गया है
ज्ञापन में राज्य व केंद्र सरकार पर बकाया नरेगा सहित राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए इसकी भी मांग की जाएगी
इसके बाद अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो जयपुर में राज्य के सभी सरपंच आकर अपनी मांग से सरकार को अवगत कराएंगे
बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच संघ राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल कार्यकारी अध्यक्ष नेमीचंद मीणा जिला अध्यक्ष झालावाड़ अर्जुन सिंह गौड़ बूंदी आनंदीलाल मीणा टोंक मुकेश मीणा दोसा हजारीलाल मीणा करौली प्रकाश मीणा प्रदेश मंत्री रामनिवास मीणा सपोटरा
संरक्षक भवर लाल जानू संयोजक गोविंद लाम्बा हनुमानगढ़ अध्यक्ष धर्मपाल थालोड़ मीना सैनी सीकर,
जिला अध्यक्ष बाड़मेर बालोतरा हंसराज गोदारा चेतराम भामू बीकानेर चंद्रभान सिंह राजसमंद राजेंद्र मीणा झालरापाटन केवल चंद गुर्जर झालावाड़ प्रवक्ता राम प्रसाद चौधरी जयपुर जुझार सिंह गुर्जर झालावाड़ रोड़ीलाल लोहिया राकेश मीणा टोडाभीम धर्म गौतम बूंदी राधा मीणा बूंदी महावीर सिंह सांगोद कमलेश पाटीदार झालावाड़ मुन्ना लाल मीणा सिकराय विपिन भूमना सिकराय महेश गुर्जर सिकराय नानूराम चौधरी नागौर परगना गीत गाना हनुमान चौधरी डीडवाना प्रकाश भाकर मकराना कैप्टन रामावतार सैनी दोसा