बुबकिया सरपंच व वीडीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप, कमेटी गठित
भिनाय। पंचायत समिति भिनाय की ग्राम पंचायत बूबकिया के सरपंच व सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत पर विकास अधिकारी ने जांच कमेटी का गठन कर 30 सितंबर तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम सोल खुर्द निवासी नरेंद्र सिंह ने विकास अधिकारी अर्जुन सिंह को शिकायत कर बूबकिया सरपंच गणपत ग्वाला व भागचंद चौधरी की मिलीभगत से फर्जी पंचनामा तैयार कर 6 माह पूर्व मृत्यु हुए व्यक्तियों का फर्जी बीमा से मोटरसाइकिल, कार, जेसीबी जैसे वाहन धनराशि लूटने का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया कि सोल खुर्द निवासी पारसी देवी पत्नी रंगलाल भील की मृत्यु 18 सितंबर 2023 को हो गई थी। इसका तथ्य आंगनबाड़ी जन्म मृत्यु पंजिका रजिस्टर संख्या 6 से प्राप्त किया।सरपंच व सचिव ने 20 फरवरी 2024 को फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए। जिसकी बीमा राशि उठा ली गई व मृतक व्यक्ति की नॉमिनी को 1 रुपया भी नहीं दिया। ग्राम खायडा निवासी गोरु कालबेलिया पुत्र मनरूप कालबेलिया की मृत्यु 18 नवंबर 2023 को हुई और सरपंच व सचिव ने फर्जी तरीके से 27 मार्च 2024 को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करके बीमा एजेंसियों को गुमराह करके मोटरसाइकिल व बीमा धन राशि हड़प ली। शिकायतकर्ता नरेंद्र सिंह ने मामले को लेकर 12 सितंबर को 181 पर भी शिकायत की है।