पंचायतीराज मे रिक्त पदों को भरा जायेगा भजनलाल सरकार की केबिनेट बैठक मै फैसला
जयपुर // मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता मे रविवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित केबिनेट बैठक में अनेक निर्णय लिये गए की इन में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में पूर्व में समाप्त पदों-सहायक प्रोग्राम अधिकारी, आवंटित की लेखा सहायक, समन्वयक प्रशिक्षण, समन्वयक आई.ई.सी., समन्वयक पर्यवेक्षण, कम्प्यूटर अनुदेशक इत्यादि पदों से संबंधित प्रविष्टियों को विलोपित किया गया है। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग में कनिष्ठ अभियंता के, रिक्त पदों को अब लिखित परीक्षा के माध्यम से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ओपन कॉम्पिटिशन के आधार पर भरा जा सकेगा।