विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम अभिमुखिकरण कार्यक्रम सम्पन्न

विशेष शिक्षा पाठ्यक्रम अभिमुखिकरण कार्यक्रम सम्पन्न
Spread the love

अजमेर | राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास द्वारा संचालित सागर काॅलेज विशेष शिक्षा मे नव प्रवेशित (सत्र 2024-25) छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय ओरियन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शुभारम्भ मुख्य अतिथि अरूण शर्मा (मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी, सेवानिवृत्त) राकेश कुमार कौशिक (संस्था निदेशक) अनुराग सक्सेना (संयुक्त निदेशक) तरूण शर्मा (अति.निदेशक) नानूलाल प्रजापति (उपनिदेशक-आजीविका एवं बाल अधिकार) डाॅ. भगवान सहाय शर्मा, उपनिदेशक (एच.आर. डी) एवं सागर काॅलेज फेकल्टी पदमा चैहान, आदि द्वारा संस्था संस्थापक स्व0 सागरमल कौशिक एवं मां सरस्वति के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण करके किया गया । राकेश कुमार कौशिक द्वारा सभी विद्यार्थियों का नये सत्र में स्वागत करते हुए उन्हे प्रगति के पथ पर अग्रसर होने एवं विशेष शिक्षा प्राप्त करने के बाद दिव्यांगजनों के जीवन में किस प्रकार परिवर्तन ला सकते हैं आदि का महत्व बताया साथ ही मोटिवेशनल सेशन के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विभिन्न जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि अरूण शर्मा द्वारा सर्वप्रथम सभी नवप्रवेशित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दी गई व बताया की विशेष शिक्षा प्राप्त कर आपको विशेष बच्चों का जीवन स्तर सुधारते हुए उन्हे समाज मे एक दिशा प्रदान करनी है एक दृष्टिबाधित बच्चे की कहानी का उदाहरण देते हुए बडे ही सरल शब्दों में अपने विचार व्यक्त किये। अनुराग सक्सेना द्वारा विद्यार्थियों को अनुशासन एवं विनम्रता के साथ शिक्षा ग्रहण करने व पूर्ण परिश्रम द्वारा अपना लक्ष्य प्रदान करने की शुभकामनायें प्रदान की गई। नानूलाल प्रजापति ने विद्यार्थियों को मेहनत एवं लगन से निरन्तर आगे बढनें एवं व्यक्तित्व निर्माण के लिए प्रेरित किया।


सीमा मालोदिया द्वारा संस्था की संक्षिप्त जानकारी एवं संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में बताया। तरूण शर्मा द्वारा समावेशी शिक्षा की महत्ता को वीडियो एवं प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया गया। डाॅ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा विशेष शिक्षा (आई.डी.डी, एवं एच. आई.) के पाठ्यक्रम पर प्रकाश डाला गया। वही एक स्पेशल बच्चे के जीवन में कौनसे चैलेन्ज आते हैं व एक विशेष शिक्षक द्वारा इनका किस प्रकार निवारण किया जाये व उन बच्चों की मदद किस प्रकार की जाये अलबीना खान ने विस्तार से प्रेजेन्टेशन के माध्यम से इस विषय पर चर्चा की। करूणा शर्मा एवं प्रियंका मेघवाल द्वारा दिव्यांगजनों के दैनिक जीवन में आने वाले चैलेन्जों को चैलेन्जिंग-चैलेन्जेस एक्टिविटी द्वारा समझाया गया। जिसमें एक हाथ से शर्ट पहनना, एक पैर से चीजें उठाना, आंखों पर पट्टी बांधकर चीजें पहचानना इत्यादि।
अन्त में डाॅ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा ओपन डिस्कशन एवं फीडबैक लिया गया। मुख्य अतिथि अरूण शर्मा को अनुराग सक्सेना, तरूण शर्मा, डाॅ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद प्रेषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नानूलाल प्रजापति द्वारा किया गया इस कार्यक्रम मे विशेष शिक्षा मे शिक्षण-प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सागर काॅलेज के 85 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया लक्ष्मण सिंह चैहान, ईस्टर पाॅल, प्रियंका मेघवाल, अलबीना खान, विक्रान्त बोयत, रंगलाल बैरवा, बरखा गहलोत कार्यक्रम में मौजूद रहे । अन्त में डाॅ. भगवान सहाय शर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *