अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस का आयोजन पंचायत समिति के वीसी रूम में राजीविका, कृषि विभाग, पंचायत समिति समस्त अधिकारी एव कर्मचारी एंव अन्य विभागी कि उपस्थिति में सफल आयोजन किया गया।

अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस का आयोजन पंचायत समिति के वीसी रूम में राजीविका, कृषि विभाग, पंचायत समिति समस्त अधिकारी एव कर्मचारी एंव अन्य विभागी कि उपस्थिति में सफल आयोजन किया गया।
Spread the love

पंचायत समिति कोटडी में प्रधान महोदय करण सिंह बैलवा के में अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस का आयोजन पंचायत समिति के वीसी रूम में राजीविका, कृषि विभाग, पंचायत समिति समस्त अधिकारी एव कर्मचारी एंव अन्य विभागी कि उपस्थिति में सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधान करण सिंह बैलया ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस पंचायत समिति कोटडी कि 33 ग्राम पंचायतों में संयुक्त परिवार एकल परिवार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आयोजन किया जायेगा जिसमे पंचायत समिति स्तर पर 150 महिला एंव पुरुषों ने भाग लिया एंव समस्त ग्राम पंचायतों में लगभग 3700 लोगों ने इस अदभूत कार्यक्रम में भाग लेकर परिवार के अनुभव साझा किया एंव संयुक्त परिवार की महतता को समझा। तत्पश्चात प्रधान बैलवा ने संयुक्त परिधार के कई उदाहरण प्रस्तुत किये एवं साथ ही नवयुवक परिवारों को आदर्श परिवार की अवधारणा से अवगत कराया और नवयुवको को अपने प्राँब दादा-दादी एवं माता-पिता की सेवा एंव बुढापे का सहारा बनने हेतु प्रेरित किया एंव साथ में ही सम्प्रदायिक सद्‌भावना एंव सौहार्द हेतु सभी कोटडी एंव जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्प्रदायों से अपील की।

 

अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कोटडी विकास अधिकारी रामविलास मीणा ने संयुक्त परिवारों के महत्व पर व्याख्यान करते हुए बताया की अन्तराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाने की जरूरत क्यों पढी? एंव संयुक्त परिवार की अवधारण पर प्रकाश डालने की जरूरत क्यों पड़ी? साथ ही एकल परिवार कि वजह से परिवार में उत्पन्न ग्रहक्लेश, अवसाद, आत्महत्या, बच्चों कि पारिवारिक संरकार वृदजनो की अनदेखी एंव समान ने कमी एंद बढ़ते वृद्धाश्राम्, टूटते परिवारो की संख्या में बढ़ोतरी, सामाजिक एकाकीपन, पारिवारिक दोष में वृद्धि एव वृद्धजनों की जैविक एंव मनोवैज्ञानिक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कोटडी एंव जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्प्रदायों से सम्प्रदायिक स‌द्भावना एच सौहार्द हेतु अपील की।

 

साथ ने विकास अधिकारी मौणा ने सभी परिवारों एंव समाज के सभी सदस्यों को स्वच्छता एव क्रियाशील शौचालय के उपयोग हेतु प्रेरित किया एंव पंचायत समिति कोटडी के सभी अधिकारी एंव कर्मचारी की समीक्षा बैठक ली एंव राज्य सरकार, जिला, पंचायत समिति की प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर प्रकाश डाला एंव आशान्धित प्रगति नही आने पर सम्बधित अधिकारी एव कर्मचारी के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के स्पष्ट आदेश दिये साथ में विकास अधिकारी मीणा ने बताया की पंचायत समिति कोटडी ने प्रथम बार अन्त्रराष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया गया। इस मौके पर सामाजिक संस्कारों पर प्रकाश भी डाला गया।

 

इस मौके पर सहायक अभियन्ता आदेश कुमार मीणा एंव बाबु लाल मेघवाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी लोकेश टांक, प्रगति प्रसार अधिकारी दलीप सिंह, सहायक विकास अधिकारी गोपाल सिंह पुरावत एंव सत्यनारायण गुजराती राजिविका कलेस्टर मेनैजर ललीता रजक ने अपने विचार व्यक्त किये एंव इस मौके उपप्रधान कैलाशचन्द्र सुथार पुर्व सरपंच कन्हैया लाल जाट एंव अन्य जनप्रतिनिधि एंव प्रबुदृजन उपस्थित रहें।


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *