संत दिग्विज राम नौ देशों में करेंगे सत्संग व प्रवचन।

संत दिग्विज राम नौ देशों में करेंगे सत्संग व प्रवचन।
Spread the love

  1. संत दिग्विज राम नौ देशों में करेंगे सत्संग व प्रवचन।
    संत दिग्विजय राम का 24 वां दीक्षा महोत्सव पेरिस में 27 को।
    दीक्षा महोत्सव का पोस्टर विमोचन किया।

शाहपुरा-देव कृष्ण राज पाराशर, 18मई। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के अंतरराष्ट्रीय संत दिग्विजय राम यूरोप के नौ देशों में सत्संग व प्रवचन करेंगे। जिसका लाभ वहा निवास कर रहे अप्रवासी भारतीय लेंगे ।
इस दौरान संत दिग्विजय का 24वां दीक्षा महोत्सव उनके गुरु चितौड़गढ़ रामद्वारा के संत रमता राम के सानिध्य में 27 मई को पेरिस के राधा-कृष्णा मन्दिर में मनाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए अर्जुन मूंदड़ा ने बताया कि 25 मई से 6 जून तक सत्संग, प्रवचन कार्यक्रम के दौरान संत दिग्विजय राम 30 मई को स्टूटगार्ड जर्मनी के हिंदू टेंपल सहित पेरिस, ब्रुसेल्स, एम्सटर्डम, हिडेनबर्ग, जर्मनी, ज़्यूरिख़, स्विट्जरलैंड, इंसब्रुक, ऑस्ट्रिया, वेनिस, पाड़ोवा, फ्लोरेंस, प्राटो रोम, इटली आदि देशों में सत्संग व प्रवचन करेंगे। जर्मनी में रह रहे भक्त रोहित जोशी के अनुसार संतों के आगमन को लेकर स्टूटगार्ड जर्मनी के सभी भक्तजन उत्साहित है, प्रवासी भारतीयों द्वारा सत्संग कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियां की जा रही है। सुनील कोठारी ने बताया कि संत के साथ शाहपुरा, चित्तौड़गढ़ निंबाहेड़ा, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर, कोटा, नाथद्वारा, जोधपुर, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक भारत के कई राज्यों से 235 भक्त भी दीक्षा महोत्सव में भाग लेंगे।
पोस्टर का किया विमोचन:- संत दीक्षा महोत्सव व नौ देशों में सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम को लेकर शनिवार को संत रमताराम व संत दिग्विजय राम द्वारा पोस्टर का विमोचन रामद्वारा में किया गया। इस मौक़े पर शांतिलाल पुंगलिया, बालकिशन धूत, पुरुषोत्तम चोखड़ा, गोपाल लाल चोखड़ा, अशोक कुमार चोखड़ा, सत्यनारायण पूंगलिया, कृष्ण गोपाल पूंगलिया, जमनालाल सोमानी, रमेश जागेटिया, के डी महंत, महेंद्र गुप्ता, महेश गगरानी, अशोक न्याति, प्रदीप पोरवाल, गोविंद डाड, नरेंद्र पोखरणा कई भक्तजन उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि संत दिग्विज राम इससे पूर्व दुबई में भव्य नानी बाई का मायरा एवं साउथ अफ्रीका, सिंगापुर मलेशिया, श्रीलंका, इंडोनेशिया, बाली में भी सत्संग व प्रवचन कर चुके है।


Spread the love

shahpura

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *