विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोहागल क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष ने किया लोहागल क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ
Spread the love

अजमेर उत्तर क्षेत्र में सड़क सुधार पर रहेगा विशेष फोकस- देवनानी

अजमेर । विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बारिश के कारण शहर में कई जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हुइ हैं। इन्हें दीपावली से पूर्व सुधारा जाएगा। अजमेर उत्तर क्षेत्र में सड़क सुधार का कार्य योजनाबद्ध रूप से किया जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार शाम लोहागल क्षेत्र में दो सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इन सड़कों के निर्माण पर करीब 50 लाख रूपए की लागत आएगी। इनके निर्माण से क्षेत्र के हजारों लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर का सुनियोजित विकास, विशेषकर सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा और पर्यटन विकास हमारी प्राथमिकता है। इन क्षेत्रों में योजनाबद्ध रूप से काम होगा। राज्य बजट एवं राज्य सरकार की ओर से हाल ही में सड़कों के विकास के लिए कई करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। शहर की सड़कों के सम्पूर्ण कायाकल्प के लिए इस राशि से योजनाबद्ध काम करवाया जाएगा। शहर की सभी टूटी-फूटी सड़कों एवं अन्य प्रमुख सड़कों को सुधारा जाएगा।


इसी तरह पेयजल के लिए भी सैकड़ों करोड़ रूपयों की घोषणा की गई है। इन पर टेण्डर एवं अन्य औपचारिकताओं की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नसीराबाद से नौसर पाइप लाइन एवं शहर मेें कोटड़ा, वैशाली नगर एवं लोहागल में सर्विस रिजर्वायर एवं टैंक बनने से पानी के प्रेशर, स्टोरेज व समय सीमा की समस्या भी समाप्त हो जाएगी। अब तक अन्तिम छोर पर माना जाने वाला अजमेर उत्तर इन कामों के बाद प्रथम छोर पर आ जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसी तरह चिकित्सा के क्षेत्र मेें भी उनभूतपूर्व काम होने जा रहे हैं। अजमेर का जवाहर लाल नेहरू अस्पताल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनेगा। इस पर सैकड़ों करोड़ रूपए खर्च होंगे। मरीजों को उपचार के लिए दिल्ली या जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। इसी प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में भी अजमेर को विकसित किया जा रहा है। यहां नैसर्गिग सौन्दर्य से भरपूर अरावली पहाड़ियों में लैपर्ड सफारी, रोप वे एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। इसी तरह आईटी पार्क से रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोत्तरी होगी। बिजली सुधार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *