पंचायती राज से जुड़ी 120 प्रतिभावाओं का हुआ सम्मान राजस्थान राज्य पंचायत परिषद के तत्वावधान में पुष्कर में हुआ आयोजन

पंचायती राज से जुड़ी 120 प्रतिभावाओं का हुआ सम्मान राजस्थान राज्य पंचायत परिषद के तत्वावधान में पुष्कर में हुआ आयोजन
Spread the love

पंचायती राज से जुड़ी 120 प्रतिभावाओं का हुआ सम्मान
राजस्थान राज्य पंचायत परिषद के तत्वावधान में पुष्कर में हुआ आयोजन

अजमेर (ARK News)। भारत के विकास के लिए आवश्यक है गाँवों का विकास हो ग्रामीण विकास की धूरी है ग्राम पंचायतें ऐसे में नवाचार के तहत ग्राम पंचायतों में अच्छे कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करने के लिए राजस्थान राज्य पंचायत परिषद के माध्यम से सम्मानित करना अच्छी पहल है। यह कहना है वाल्मिकी प्रसाद सिह का वह पुष्कर में आयोजित राजस्थान राज्य पंचायत परिषद के सम्मान समारोह तथा संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राजस्थान सरपंच संघ के संयोजक महेंद्र सिह मझेवला ने कहा कि जनप्रतिनिधि ईमानदार है तथा अपने कत्र्तव्य एवं दायित्त्वों का उसे बोध है तो वह विकास में ईमानदारी से योगदान दे सकता है ।
मझेवला ने कहा की वर्तमान मे पंचायतों को विकास के लिए मिलने वाली राशि कम मे उसे 7 प्रतिशत से बढा कर 10 प्रतिशत करना चाहिए राजस्थान सरपंच संघ ग्राम पंचायतो के विकास के लिए हमेशा परिषद के साथ है
परिषद के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष चन्द पाराशर ने कहा कि शहर स्मार्ट तो स्मार्ट गाँव क्यों नहीं हो सकता है।
राजस्थान राज्य पंचायत परिषद् ने गाँवों के विकास के लिए पहल की है। उन्होंने कहा कि परिषद निचले स्तर पर जाकर विकास कार्यों में आ रही चुनौतियों तथा योजनाओं की क्रियान्वयन्ती जानकारी लेती है तथा ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेकर राज्य सरकार व नीति आयोग को भेजती है। इसी कड़ी में आज संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है। संस्था के प्र्रमुख महामंत्री कस्तूर चन्द मिश्रा ने बताया कि ग्राम पंचायतें आजादी 75 साल बाद भी विकास के लिए सरकार योजनाओं की राह देख रही है। मिश्रा ने बताया कि सरकार वस्तु व सेवाकर से हुई आय का मात्र 10 प्रतिशत अंश ग्राम पंचायतों को दे ताकि ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विकास संभव हो सके।
ग्राम पंचायतों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के दौरान अजमेर जिले में नवाचार के तहत अच्छे कार्य करने वाले 120 जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

ईन का हुआ सम्मान

सम्पत राज जैन प्रधान पंचायत समिति भिनाय ,महेन्द्र सिह मझेवला संयोजक राजस्थान सरपंच संघ ,विजय कुमार पाराशर संरक्षक अजमेर जिला सरपंच संघ ,करण सिह जोधा अध्यक्ष अतिरिक्त एव सहायक विकास अधिकारी संघ अजमेर ,हरिबिलास मिणा विकास अधिकारी कोटडी ,हरीकिशन जास सरपंच सराधना ,समुद्र सिह रावत सरपंच तिलोरा ,ओम प्रकाश पवार सरपंच बासेली ,अरूणा टाक सदस्य पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, ज्ञान सिह रावत सदस्य पंचायत समिति

केरला मे कोई गाव नही

डा प्रदीप जोशी ईसरो के वैज्ञानिक ने भी कार्यक्रम मे शिरकत की उन्होंने बताया की केरल राज्य मे कोई गाव नही है वहा के गाव ने ईतना विकास कर दिया है की गाव आज शहर लगने लगे है पंचायतो को अपनी निजी आय बढानी होगी तथा ग्रामीणों के सुझाव ले कर विकास कराये तो गावो की प्रगति संभव है उन्हें सविधान मे निहित 29 विषय पंचायत राज को सौपने की मांग रखी


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *