Ajmer : सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का किया गया आयोजन

Ajmer : सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का किया गया आयोजन
Spread the love

अजमेर। सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022 अन्तर्गत गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक लेवल-1 के सामान्य शिक्षा व विशेष शिक्षा के पदों हेतु राज्य से बाहरी डिग्री, दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक योग्यता की जांच जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) प्रारम्भिक शिक्षा, अजमेर द्वारा गठित कमेटी की जिला स्थापना समिति को प्रस्तुत रिपोर्ट अनुसार पात्र अभ्यर्थियों के सत्यापन पश्चात/पूर्ण कर, 48 अभ्यर्थियों की नियुक्ति/पदस्थापन के संबंध में कराई गई काउंसलिंग एवं पंचायत समिति के आवंटन का अनुमोदन किया गया। उक्त अभ्यर्थियों के चयन आदेश जारी करने का निर्णय लिया गया।

 सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष

सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है।

जनसुनवाई में यह प्रमुख मुद्दे सामने आए  :
1.
पीसांगन के प्रार्थीगण ने अवगत कराया कि  लक्ष्मीनाथ ग्राम सेवा सहकारी समिति पीसांगन जिला अजमेर के मिनी बैंक के कर्मचारियो एवं प्रबंधकारिणी द्वारा लगभग 3 हजार उपभोक्ताओं के 14,62,00000/- रू. का गबन कर लिया गया। प्रार्थीगण द्वारा लगातार उपरजिस्ट्रार एवं प्रबंधक निदेशक अजमेर के कार्यालयो के चक्कर काटे जा रहे है परन्तु आज दिनांक तक किसी प्रकार का कोई भी संतुष्टिपूर्ण जवाब नही मिला है। प्रार्थीगण ने अवगत कराया कि समिति के गबन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से खेमचन्द कुमावत (अध्यक्ष), स्व. रामनिवास शर्मा पूर्व व्यवस्थापक, अरविन्द शर्मा व्यवस्थापक का पुत्र नवीन शर्मा, रामलाल रोकणा, सुरेन्द्र कुमावत, ओमप्रकाश कुमावत जिम्मेदार है। प्रार्थीगण ने जल्द से जल्द न्याय करवाने एवं लक्ष्मीनाथ ग्राम सेवा सहकारी समिति पीसांगन में हुए गबन की जॉच करवाने हेतु निवेदन किया है।
2.  राजेन्द्र बागड़ी जिला परिषद सदस्य ने अवगत कराया कि ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 9 दिनों से पानी की सप्लाई बिल्कुल बंद करी हुई है। इस संबंध में उच्चाधिकारियों से सम्पर्क किया गया परन्तु उनके द्वारा समस्या का कोई भी समाधान नही किया गया एवं ना ही आमजन के पीने के पानी के लिये किसी भी प्रकार की कोई अन्य व्यवस्था की गई। सीवरेज की लाईन एवं पानी की पाईप लाईन दोनो पास-पास होने के कारण पिछले 122 दिनो से ग्रामीण क्षेत्र में गन्दे पानी की सप्लाई हो रही है साथ ही पूर्व में ग्राम पंचायतों में (जे.जे.एम. योजना में) पानी की पाईपलाईन बिछाई गई थी जिससे हुये गढ्ढो को आज दिनांक तक भी दुरस्त नही किया गया है, जिससे आमजन को आने-जाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। प्रार्थी ने संबंधित विभाग के उच्चाधिकारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
3. राजू रावत, पंचायत समिति सदस्य पंचायत समिति भिनाय ने अवगत कराया कि मजरा सूरजपुरा में पूर्व में विद्यालय था जिसे बन्द कर दिया गया था। वर्तमान में गांव के 80 छात्र-छात्राऐं बाहर पड़ने जाते है जो काफी दूर है तथा बारिष के समय तालाब व नाडियो में गिरने की सम्भावना बनी रहती है। पिछले वर्ष स्कूल जाते समय रोड के पास में नाडी में गिरने से एक बच्चे की मृत्यु हो गई थी। प्रार्थी ने बन्द विद्यालय को पुनः शुरू करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. ग्राम भिलावट के प्रार्थीगण ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत भिलावट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत हुये 4 वर्ष हो गये है परन्तु आज दिनांक तक राशि का भुगतान नही हुआ है। ग्राम पंचायत के चक्कर लगाते हुये 4 वर्ष हो गये है। परन्तु आज दिनांक तक एक भी किश्त नही आई है। प्रार्थीगण ने रूकी हुई राशि का भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है।
5. महबूब काठात सरपंच रूपनगर ने अवगत कराया कि गांव के अषोक सैन पुत्र स्व. मिश्री लाल सैन की स्थिति दयनीय है। यह कच्चे व टूटे फुटे मकान में निवास कर रहे है। प्रार्थी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत करने हेतु निवेदन किया है।
6. ग्राम भिलावट के ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि उनके गांव में आज दिनांक तक भी बिसलपुर के पानी की सप्लाई नही की जा रही है और जो पानी की उपलब्धता है वो भी फ्लोराइड युक्त है। प्रार्थी ने सप्लाई सुचारू करवाने हेतु निवेदन किया है।
7. समस्त ग्रामवासीगण ग्राम मसूदा ने अवगत कराया कि ग्राम मसूदा में मालियान भवन के पास स्वीकृत सामुदायिक भवन के निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिसका परिणाम यह रहा कि भवन की जो छत का निर्माण किया गया था वह गिर गई एवं बीम सहित अन्य निर्माण कार्य भी क्षतिग्रस्त हो गया। जिस संबंध में ठेकेदार को अवगत कराने के बाद भी उसके द्वारा निर्माण पुनः शुरू नही किया जा रहा है। ग्रामवासियों द्वारा संबंधित कार्य की जांच करने व निर्माण कार्य को पुनः चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
8. सुनिता रावत सरपंच ग्राम पंचायत पालरा पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि ग्राम पालरा में पालरा चौराहे नेषनल हाईवे पर भूमि खसरा नं. 141 पर  श्याम गौषाला एवं गौरक्षा सेवा समिति पालरा जो कि एक पंजीकृत संस्था है के द्वारा गौषाला का संचालन किया जा रहा है। उक्त भूमि की किस्म बारानी 3 है और अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज है। प्रार्थिया ने उक्त भूमि को संस्था के नाम आवंटित करवाने हेतु निवेदन किया है।
9. अल्लादीन पुत्र जमाल अली ग्राम अलीपुरा तह. पीसांगन ने अवगत कराया कि नरेगा योजना का दुरूपयोग कर मेट नाजर खान व मुन्ना फारूख अपनी मनमर्जी चला रहे है। जिन मजदूरो के नाम मस्ट्ररोल जारी हो जाते है उनमे से कुछ मजदूर इने मेटो से सांठ गाठ कर बिना कार्यस्थल पर पहुंचे ही अपनी हाजरी भरवा कर फर्जी भुगतान उठा रहे है जबकि जो मजदूर कार्य कर रहे है उनका माप पुस्तिका में माप कम चढाये जाने के कारण उन्हे कम भुगतान प्राप्त हो रहा है। प्रार्थी ने संबंधित मेटो के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया हैं।
10. वार्ड पंच ग्राम पंचायत लोहरवाडा पंचायत समिति श्रीनगर ने अवगत कराया कि जसवन्तपुरा में शमषान भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव प्रभारी अधिकारी राजस्व शाखा को पूर्व में भिजवाया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक भी कोई कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में उपजिला प्रमुख हंगामी लाल चौधरी, जिला परिषद सदस्यगण राजेन्द्र बागड़ी जिला परिषद सदस्य,  नन्दाराम चौधरी पूर्व जिला परिषद सदस्य, हरचन्द खटाणा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि,महावीर धाकड़ जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि,  होनहार सिंह प्रधान केकडी,  दिनेष नायक, प्रधान पीसांगन, प्रभाकिरण, उपप्रधान सावर एवं अन्य जनप्रतिनिधि सहित अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर, सुरेष सिंधी लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रूद्रा रेणू संयुक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी आयोजना विभाग, अनिल व्यास संयुक्त निदेषक समाज कल्याण विभाग, शंकर लाल मीणा संयुक्त निदेषक कृषि विभाग, विमलेष डेटानी सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास विभाग, बबीता जाखड़ वरिष्ठ लेखाधिकारी, कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), डी.एस. दायमा परियोजना अधिकारी लेखा, सोनराज मीणा सहायक अभियंता (नरेगा), विजेन्द्र सिंह राठौड़ जिला कार्यक्रम समन्वयक स्वच्छ भारत मिषन, जिला परिषद अजमेर, दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता जल संसाधन एवं भू सरंक्षण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे .


Spread the love

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *