सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश

सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देश
Spread the love

अजमेर। सुशील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देश प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।

  1. राजेन्द्र बागड़ी जिला परिषद सदस्य वार्ड नं. 7 ने अवगत कराया कि श्री सीमेंट ब्यावर द्वारा अपने क्षेत्र से बाहर आवंटित सीमा मे जो अवैध खनन किया जा रहा है उससे काफी प्रदूषण हो रहा है। प्रदूषण से होने वाली बीमारियों ने आमजन को घेर लिया है तथा चारागाह/सिवायचक भूमि पर आये दिन अतिक्रमण/अधिग्रहण बड़ता जा रहा है। जिस कारण आस-पास के ग्रामवासियों में गहरा रोष व्याप्त है। प्रार्थी ने श्री सीमेंट ब्यावर द्वारा किये जा रहे अवैध खनन की वजह से उत्पन्न प्रदूषण एवं चारागाह/सिवाचक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण/अधिग्रहण सहित इनके द्वारा ग्राम पंचायतो के अधिग्रहण क्षेत्र, आवंटित क्षेत्र, ग्राम पंचायत भूमियो के उपयोग, ग्राम पंचायतों के लिये उपयोगिता सहित एवं सिवायचक भूमियों पर अतिक्रमण व सीमा निर्धारण के संबंध में उच्चस्तरीय जॉच कमेटी गठित कर जॉच करवाने हेतु निवेदन किया ।
  2. ग्रामवासी गण ग्राम बूबकिया ने ग्राम पंचायत बूबकिया के सरंपच गणपत ग्वाला व ग्राम विकास अधिकारी भागचंद चौधरी द्वारा मिलीभगत कर किये गये फर्जीवाड़े तथा समाचार पत्र में प्रकाषित भ्रष्टाचार की खबर के आधार पर आरोपियो के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया है।
  3. मगन सिंह रावत निवासी नाला पुष्कर ग्राम पंचायत गनाहेड़ा द्वारा अवगत कराया कि 2 वर्ष पूर्व जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाईन डाली गई थी जिस कारण पूरी सड़को को खोद दिया गया है एवं उपस्थित जिला परिषद सदस्यगण द्वारा भी अवगत कराया गया कि जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में भी यही स्थिति है जिससे ग्रामों में नवीन सडकों एवं पाथों को तोड व खोद दिया गया है पीएचडी व अन्य विभाग द्वारा न तो सडकों को सहीं कराया गया है न ही ग्राम पंचायतों से एनओसी प्राप्त की है प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुऐ जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को उक्त प्रकरणों की रिपोर्ट लेकर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय कर आवष्यक कार्यवाही के निर्देश प्रदान कियें।
  4. रेखचन्द निवासी पीसांगन ने अवगत कराया कि ग्राम पीसांगन में प्रार्थी का पुष्तैनी पैतृक सम्पति ख.न. 2359 में स्थित है उक्त भूमि का पटटा बनवाने हेतु प्रार्थी के द्वारा सभी आवष्यक दस्तावेज व निर्धारित राशि जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर ली है। उक्त भूमि का प्रार्थी व उसके परिवार द्वारा उपयोग व उपभोग किया जा रहा है। सोहन लाल डारा विकास अधिकारी पंचायत समिति पीसांगन द्वारा बिना किसी विधिक कार्यवाही/नोटिस या सूचना के उक्त भूमि पर की गई पक्की चारदीवारी को हटाने का मौखिक आदेश दे दिया और कहा कि पक्की दीवार हटा लो नही तो जेसीबी लगाकर दीवार तोड़कर समस्त पत्थरों व अन्य सामानों की जब्ती कर लूंगा। प्रार्थी ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही व जॉच कर न्याय दिलवाने हेतु निवेदन किया ।
  5. मेहबूब खान सरपंच ग्राम पंचायत रूपनगर पंचायत समिति जवाजा ने ग्राम रूपनगर में स्थित राउप्रावि जौहरखेड़ा के खेल मैदान में ओपन जिम व अन्य विकास कार्य करवाने हेतु निवेदन किया है।
  6. नाथू निवासी गाम लवेरा श्रीनगर जिला अजमेर ने अवगत कराया कि प्रार्थी को पूर्व में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा था परन्तु उक्त योजना की प्रथम किष्त आने के बाद बाकी की किस्त आनी बन्द हो गई। बार-बार बैंक के चक्कर लगाने के बाद पता चला कि उक्त किष्ते बन्द हो गई है। प्रार्थी ने रूकी हुई पेंषन को चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
  7. दुर्गा देवी, वार्डपंच वार्ड सं 12 ग्राम पंचायत गनाहेड़ा पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि नाला पुष्कर में जल जीवन मिषन योजना के तहत पाईप डाले हुये 2 वर्ष का समय हो गया है एवं टंकी को बने हुये भी काफी समय हो गया है परन्तु आज दिनांक तक उक्त पाईपो में पानी की सप्लाई चालू नही की गई है। प्रार्थी ने घर-घर जल को चालू करवाने हेतु निवेदन किया है।
  8. अनोप कंवर सरपंच ग्राम पंचायत पिचौलियां पंचायत समिति पीसांगन ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत की आबादी लगभग 7 हजार है। मौसमी बीमारियां या अन्य बीमारी होने पर ग्रामीणों को पीसांगन या पुष्कर जाना पड़ता है। ग्रामीणो द्वारा स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भवन का निर्माण किया हुआ है। प्रार्थीया ने ग्राम पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलवाने हेतु निवेदन किया है।9. पांची पटेल जिला परिषद सदस्य वार्ड 5 ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अर्जुनपुरा जागीर के स्वीकृत मकानो को बिना सोचे समझे ही अपात्र घोषित कर दिया गया है। प्रार्थीया ने अपात्र घोषित किये गये मकानो की पुनः जांच करवाने हेतु निवेदन किया है।
  9. मिठू सिंह निवासी ग्राम गोला तह. पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में उसका नाम अंकित है लेकिन प्रार्थी के स्वयं के पास आबादी भूमि में मकान बनाने के लिये स्वयं की कोई भूमि नही है। प्रार्थी ने भूमि आवंटन करवाने हेतु निवेदन किया है।
  10. अनोप कंवर सरपंच ग्राम पंचायत पिचौलियां पंचायत समिति पीसांगन ने अवगत कराया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पिचौलियां को आठवी से बारहवी मं क्रमोन्नत हुये 3 वर्ष हो गये है। परन्तु अभी तक बालिकाओं के बैठने हेतु कमरो की व्यवस्था नही होने के कारण अध्ययन कार्य बाधित हो रहा है साथ ही प्रधानाध्यापक का पद भी रिक्त है। प्रार्थीया ने कमरों की स्वीकृति दिलवाने हेतु निवेदन किया है।

बैठक में जिला परिषद सदस्यगण महेन्द्रसिंह मझेवला, राजेन्द्र प्रसाद बागड़ी, श्रवण सिंह रावत, नन्दाराम चौधरी पूर्व सरपंच हरचन्द खटाणा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सहित अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुरेश सिन्धी पूर्व आर.ए.एस., रूद्रा रेणू सयुंक्त निदेशक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, रूचि मोर्य अतिरिक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग, डॉ. ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, पुष्पेन्द्र सिंह कृषि अधिकारी, गोपाल गर्ग, अधिशाषी अभियंता (नरेगा), कबीर अख्तर अधिशाषी अभियंता (ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ), हरीश वरनजानी अधिशासी अभियंता (जनग्रहण), अवनीश तायल सहायक अभियंता (निर्माण),बबिता जाखड वरिष्ठ लेखा अधिकारी,
विजेन्द्र सिंह जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जिला परिषद अजमेर, दिलीप जादवानी अधिशाषी अभियंता, जलग्रहण विभाग, रणधीर सिंह कच्छावा ए.ओ. शिक्षा विभाग, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

विजय कुमार पाराशर
आवाज राजस्थान की

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *