अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का सम्मान

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का सम्मान
Spread the love

अजमेर। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मंगलवार को जिला कलक्टर लोक बंधु ने अजमेर उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के शतायु मतदाताओं का सम्मान किया। उन्होंने शतायु मतदाताओं को शॉल व माला पहना कर लोकतंत्र के महायज्ञ में सदैव साक्षी रहने पर आभार जताया।
अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मंगलवार को निर्वाचन विभाग द्वारा अनूठी पहल की गई। निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी निभाने वाले वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 102 वर्ष आयु के मतदाता कैलाश चन्द, 100 वर्ष की मतदाता रूकमा देवी, 101 वर्ष की मतदाता सिस्टर ब्रेंडेन एवं अजमेर दक्षिण से 100 वर्ष की मतदाता गोमती देवी का सम्मान किया। इस अवसर पर सभी को राज्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की ओर से लिखा गया पत्र भी सौंपा गया।
इस पत्र में राज्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि देश की निर्वाचन प्रक्रिया में आपके निरंतर योगदान के लिए आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हमें अत्यधिक खुशी हो रही है। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर और इस तरह भारतीय लोकतंत्र को सुदृढ़ करने के अपने जोश एवं समर्पण से आपने देश के युवाओं के लिए एक उदाहरण स्थापित किया है। आप जैसे उत्तरदायी ज्येष्ठ मतदाताओं के कारण ही हम एक लोकतंत्र के रुप में दुनिया में फल-फूल रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आप निर्वाचन प्रक्रिया को सुदृढ़ करने और निर्वाचनों को सही मायनों में स्वतंत्र, समावेशी, सुगम और सहभागी बनाने के लिए हमारे निरंतर प्रगतिशील तंत्र के भी साक्षी हैं। आपने, बीते समय में, विभिन्न चुनावों के दौरान अपना वोट डालकर, अपनी सरकार का विकल्प तय करने में, अपने एक वोट के मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध किया है। मैं राष्ट्र के प्रति लोकतांत्रिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए आपमें से प्रत्येक की शक्ति, सामथ्र्य और दृढ़ निश्चय का अभिनंदन करता हूँ।
वरिष्ठ नागरिकों (85+ आयु वर्ग) और दिव्यांग मतदाताओं (40 प्रतिशत और अधिक निःशक्तता) की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान केन्द्र पर व्हील चेयर, रैंप, स्वयंसेवक, ‘आने-जाने‘ की निःशुल्क परिवहन सुविधा, कतार-रहित मतदान जैसी कई नई सुविधाओं की व्यवस्था की है। इतना ही नहीं, आप फॉर्म 12डी भरकर अपने घर में बैठे-बैठे मतदान कर सकते हैं।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप युवा मतदाताओं को अपने संवैधानिक कर्तव्यों को पूरा करने के लिए प्रेरित करते रहें। हम अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस के अवसर पर आपको हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आपकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना करता हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अजमेर उत्तर के रिटर्निंग अधिकारी गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं अजमेर दक्षिण से उपखण्ड अधिकारी पद्मा देवी उपस्थित रहे।

admin

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *