नसीराबाद छावनी प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकारी गुप्ता ने सुनी क्षेत्र वासियों की समस्याए
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत छावनी प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कस्बे के वार्ड नंबर 1 के लिए सामुदायिक भवन (कम्युनिटि हॉल) में मंच लगाकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन संवाद कार्यक्रम में खाटा ओली मोहल्ला, धोबी मोहल्ला, गांधी चौक से डेयरी क्षेत्र, रामदयाल की मोहल्ला, दरी मोहल्ला के पुरुषों बुजुर्गों सहित महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं बतायी जिसमे स्ट्रीट लाइट, नालियों की सफाई, टूटी सड़क, रोड पर पानी की निकासी, कचरा पात्र, सरकारी टॉयलेट, आवारा जानवरों, गांधी चौक पर अवैध कार पार्किंग की मुख्य समस्याएं उभर कर सामने आई। जन संवाद में आई समस्याओं को मुख्य अधिशाषी अधिकारी ने स्वयं नोटिंग कर अधीनस्थ कर्मचारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। जनसंवाद के दौरान अधिशासी अधिकारी डॉ नितीश गुप्ता ने बताया कि वह प्रॉपर्टी टैक्स के बकाए की राशि वसूलने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा जो राशि टैक्स के रूप में उपलब्ध होगी वह नसीराबाद छावनी क्षेत्र के विकास कार्यों में लगाई जाएगी और निश्चित रूप से वे नसीराबाद के विकास कार्य करवाने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं और यह जन संवाद भी इसी कारण किया गया है जिससे आम जन तक की समस्याओं तक पहुंचा सके और उसका त्वरित निवारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि डीआरडीओ से लगभग 9.25 करोड़ रुपए की कर राशि वसूली जानी है वहीं रेलवे विभाग पर 15 करोड़ रुपए की राशि कर के रूप में बकाया है जिस पर वसूली की प्रक्रिया की जा रही है। मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉ गुप्ता ने बताया कि नसीराबाद के सभी क्षेत्रों में मॉडल टॉयलेट्स यूरिनल्स और कचरा पात्र बने जाएंगे जिससे वर्षों तक उन्हें इन समस्याओं का सामना न करना पड़े और छावनी प्रशासन स्थानीय नागरिकों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। गत कई समय से कस्बे के टूटे हुए मुख्य मार्ग की सड़क का निर्माण कार्य भी सोमवार से प्रारंभ हो जाएगा और मुख्य अधिशासी अधिकारी ने आमजन को आश्वस्त किया है कि अगले दो से तीन माह में प्रत्येक वार्ड में लगभग 50 से 60 लाख रुपए तक के विकास कार्य करवाए जायेंगे। जन संवाद कार्यक्रम के पश्चात डॉक्टर नीतिश गुप्ता ने वार्ड नंबर 1 के गली मोहल्ले में जाकर निरीक्षण कर लोगो से वहां के हालात जानकर अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी डॉक्टर नीतिश गुप्ता द्वारा चलाए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम की मौजूद लोगों ने सराहना की जन संवाद कार्यक्रम में योगेश सोनी सुशील गदिया शानू शर्मा दीपक टंडन गोविंद जिंदल अशोक चौधरी छावनी परिषद के सतीश कुमार संजय शर्मा प्रवीण यादव आशीष शर्मा रवि कुमार विश्वेंद्र चौधरी सहित परिषद व क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।